मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि उनकी 'थप्पड़' की सह-कलाकार तापसी पन्नू खूंखार शेरनी हैं. दीया ने कहा, 'मेरी कोशिश है कि हम ऐसी मानवीय कहानियों का हिस्सा बनें, जो सच्चाई को दिखाती हैं और हमें सोचने के लिए मजबूर करती हैं और सकारात्मक बदलाव भी लाती हैं. 'थप्पड़' ऐसी ही एक फिल्म है, जो बहुत शक्तिशाली है.'
वहीं तापसी की तारीफ करते हुए दीया ने कहा, 'तापसी एक खूंखार शेरनी है और मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूं. एक असाधारण कास्ट का हिस्सा बन कर खुश हूं, जो ऐसी चीज के लिए सामूहिक तौर पर साथ खड़े हैं जो अतिआवश्यक है.'
'दस' और 'कैश' के बाद अनुभव सिन्हा के साथ दीया की यह तीसरी फिल्म है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- विधु विनोद चोपड़ा ने किया ऐलान, आ रही है 'मुन्ना भाई 3'
दीया मिर्जा ने बताया कि वह अपने पैरों को लेकर बेहद सचेत रहती हैं और उन्हें परफ्यूम्स बेहद पसंद हैं. यह पूछे जाने पर कि उनके बारे में ऐसी कौन सी तीन चीजें हैं जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं? इस सवाल के जवाब में दीया ने कहा, 'मुझे परफ्यूम्स वाकई में बेहद पसंद है और मैं अपने पैरों को लेकर हमेशा चौकस रहती हूं और मुझे ओसीडी (आबसेसिव कंपलसिव डिसआर्डर) है.'
अपने बचपन के बारे में बात करते हुए दीया ने कहा, 'बचपन में मुझे घूमना बहुत पसंद था. साल में दो से तीन बार मैं जंगलों के सैर पर जाती थी. मैं भारत में एक ही ऐसे जंगल की पहचान कर सकती हूं जहां शायद मैं गई नहीं हूं. ऐसा मैंने एडवेंचर के लिए किया था.'
फिल्म 'थप्पड़' 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
इनपुट्स- आईएएनएस