मुंबईः सारा अली खान 2018 में केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद जैसे फिल्में साइन करने की होड़ में हैं. और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो, पटौदी खानदान की शहजादी जीरो के डायरेक्टर की अगली फिल्म में धनुष के साथ नजर आएंगी.
धनुष और आनंद के बीच करीबी रिश्ता है. काफी समय से दोनों के रियूनयन की खबरें थीं जो लगता है कि अब सच होने वाली है. फिलहाल अभी यह बात चल रही है कि तनु वेड्स मनु के मेकर ने सारा और धनुष के लिए कुछ खास करने का प्लान किया है. चूंकि सारा और धनुष दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं इसीलिए रांझना के सीक्वल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
पढ़ें- गणेश चतुर्थी मनाने के लिए ट्रोल हुईं सारा अली खान
हालांकि फिल्म रांझना का ऑफिशियल सीक्वल नहीं होगी, लेकिन मेकर्स ने ओरिजनल फिल्म के कुछ तत्व सीक्वल में डालने की सोची है. मजेदार बात यह है कि धनुष ने अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर के प्रमोशन के दौरान हिंदी फिल्मों में अपने कमबैक के बारे में अनाउंस किया.
रिपोर्ट्स के बारे में बात करते हुए धनुष ने कहा, "हां, मैं आनंद एल. राय के साथ काम करने जा रहा हूं, लेकिन इसके अलावा मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है. मैं एक हिंदी फिल्म करने जा रहा हूं जिसके बारे में जल्द ही अनाउंसमेंट होगी." फिलहाल धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म असुरन की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज होगी.