ETV Bharat / sitara

एक बार फिर आनंद एल राय के साथ काम करेंगे धनुष

दक्षिण के सितारे धनुष ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि वह "रांझणा" के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द ही काम करेंगे. "रांझणा" के बाद अभिनेता "शमिताभ" में दिखे थे और उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में सही "पटकथा" का इंतजार कर रहे हैं.

Dhanush to reunite with Aanand L Rai for Hindi film
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:27 PM IST

मुंबई : साउथ सुपर स्टार धनुष ने मंगलवार को कहा कि वह "रांझणा" के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द काम करेंगे. दक्षिण में सफल कैरियर के बाद अभिनेता ने 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म "रांझणा" से हिन्दी फिल्म में शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं.

धनुष ने पत्रकारों से कहा, "‘मैं कुछ समय में आनंद एल राय के साथ काम करूंगा. मैं हिन्दी फिल्म करने जा रहा हूं. इसकी घोषणा जल्द होगी."

Dhanush to reunite with Aanand L Rai for Hindi film
"रांझणा" के बाद अभिनेता "शमिताभ" में दिखे थे. उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में सही "पटकथा" का इंतजार कर रहे हैं. धनुष अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है. यह रोमेन प्यूर्टोलास के उपन्यास "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब" पर आधारित है. यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है.

मुंबई : साउथ सुपर स्टार धनुष ने मंगलवार को कहा कि वह "रांझणा" के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द काम करेंगे. दक्षिण में सफल कैरियर के बाद अभिनेता ने 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म "रांझणा" से हिन्दी फिल्म में शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं.

धनुष ने पत्रकारों से कहा, "‘मैं कुछ समय में आनंद एल राय के साथ काम करूंगा. मैं हिन्दी फिल्म करने जा रहा हूं. इसकी घोषणा जल्द होगी."

Dhanush to reunite with Aanand L Rai for Hindi film
"रांझणा" के बाद अभिनेता "शमिताभ" में दिखे थे. उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में सही "पटकथा" का इंतजार कर रहे हैं. धनुष अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है. यह रोमेन प्यूर्टोलास के उपन्यास "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब" पर आधारित है. यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है.
Intro:Body:

मुंबई : साउथ सुपर स्टार धनुष ने मंगलवार को कहा कि वह "रांझणा" के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द काम करेंगे. दक्षिण में सफल कैरियर के बाद अभिनेता ने 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म "रांझणा" से हिन्दी फिल्म में शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं.

धनुष ने पत्रकारों से कहा, "‘मैं कुछ समय में आनंद एल राय के साथ काम करूंगा. मैं हिन्दी फिल्म करने जा रहा हूं. इसकी घोषणा जल्द होगी."

"रांझणा" के बाद अभिनेता "शमिताभ" में दिखे थे. उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में सही "पटकथा" का इंतजार कर रहे हैं. धनुष अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर" के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.

फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है. यह रोमेन प्यूर्टोलास के उपन्यास "द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब" पर आधारित है. यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.