ETV Bharat / sitara

महाराष्ट्र की उलझी राजनीति से लोगों को फिर याद आये 'नायक' के अनिल कपूर

फडणवीस के इस्तीफा देते ही लोगों को एक बार फिर 'नायक' के अनिल कपूर याद आने लगे. इधर फडणवीस ने इस्तीफा दिया उधर लोगों ने #नायक के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:56 PM IST

devendra fadnavis resign as maharashtra chief minister now social media user remember anil kapoor nayak
devendra fadnavis resign as maharashtra chief minister now social media user remember anil kapoor nayak

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते तीन दिन से चल रही राजनीतिक उठापठक के बाद आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने महज़ 80 घंटे यानी तीन दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.



फडणवीस के इस्तीफा देते ही लोगों को एक बार फिर 'नायक' के अनिल कपूर याद आने लगे. इधर फडणवीस ने इस्तीफा दिया उधर लोगों ने #नायक के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.



लोग फडणवीस के सीएम कार्यकाल की तुलना 'नायक' में अनिल कपूर के सीएम कार्यकाल से कर रहे हैं. अगर आपने 'नायक' फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए महाराष्ट्र के सीएम बने थे और यहां महाराष्ट्र की असल राजनीति में फडणवीस तीन दिन सीएम बने तो लोगों को 'नायक' की याद आई.

लोग महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक हलचल पर अपनी अलग-अलग प्रतीक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लोगों के महाराष्ट्र की राजनीति से अनिल कपूर की याद आई हो. बीते लगभग एक महीने से महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी चल रही है.

पढ़ें- 26/11 Attack: अमिताभ समेत बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने शहीदों को किया याद

इसी गहमागहमी को देखते हुए कुछ दिन पहले एक फैन ने ट्वीट भी किया था कि अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. इस पर अनिल कपूर ने मज़ेदार जवाब दिया था. विजय गुप्ता नाम के एक फैन ने ट्वीट कर ये डिमांड की थी अगर महाराष्ट्र में कोई हल नहीं निकल रहा तो अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना दो.



इस पर अनिल ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. विजय ने लिखा था, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @अनिलकपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा और सराहा है.



@Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? विजय गुप्ता के इस ट्वीट का अनिल कपूर ने जवाब दिया था 'नहीं मैं नायक ही ठीक हूं.'

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते तीन दिन से चल रही राजनीतिक उठापठक के बाद आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने महज़ 80 घंटे यानी तीन दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.



फडणवीस के इस्तीफा देते ही लोगों को एक बार फिर 'नायक' के अनिल कपूर याद आने लगे. इधर फडणवीस ने इस्तीफा दिया उधर लोगों ने #नायक के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.



लोग फडणवीस के सीएम कार्यकाल की तुलना 'नायक' में अनिल कपूर के सीएम कार्यकाल से कर रहे हैं. अगर आपने 'नायक' फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए महाराष्ट्र के सीएम बने थे और यहां महाराष्ट्र की असल राजनीति में फडणवीस तीन दिन सीएम बने तो लोगों को 'नायक' की याद आई.

लोग महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक हलचल पर अपनी अलग-अलग प्रतीक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लोगों के महाराष्ट्र की राजनीति से अनिल कपूर की याद आई हो. बीते लगभग एक महीने से महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी चल रही है.

पढ़ें- 26/11 Attack: अमिताभ समेत बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने शहीदों को किया याद

इसी गहमागहमी को देखते हुए कुछ दिन पहले एक फैन ने ट्वीट भी किया था कि अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. इस पर अनिल कपूर ने मज़ेदार जवाब दिया था. विजय गुप्ता नाम के एक फैन ने ट्वीट कर ये डिमांड की थी अगर महाराष्ट्र में कोई हल नहीं निकल रहा तो अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना दो.



इस पर अनिल ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. विजय ने लिखा था, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @अनिलकपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा और सराहा है.



@Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? विजय गुप्ता के इस ट्वीट का अनिल कपूर ने जवाब दिया था 'नहीं मैं नायक ही ठीक हूं.'

Intro:Body:

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते तीन दिन से चल रही राजनीतिक उठापठक के बाद आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने महज़ 80 घंटे यानी तीन दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. 





फडणवीस के इस्तीफा देते ही लोगों को एक बार फिर 'नायक' के अनिल कपूर याद आने लगे. इधर फडणवीस ने इस्तीफा दिया उधर लोगों ने #नायक के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया.





लोग फडणवीस के सीएम कार्यकाल की तुलना 'नायक' में अनिल कपूर के सीएम कार्यकाल से कर रहे हैं. अगर आपने 'नायक' फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए महाराष्ट्र के सीएम बने थे और यहां महाराष्ट्र की असल राजनीति में फडणवीस तीन दिन सीएम बने तो लोगों को 'नायक' की याद आई.





लोग महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक हलचल पर अपनी अलग-अलग प्रतीक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लोगों के महाराष्ट्र की राजनीति से अनिल कपूर की याद आई हो. बीते लगभग एक महीने से महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी चल रही है.





पढ़ें- 26/11 Attack: अमिताभ समेत बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने शहीदों को किया याद





इसी गहमागहमी को देखते हुए कुछ दिन पहले एक फैन ने ट्वीट भी किया था कि अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. इस पर अनिल कपूर ने मज़ेदार जवाब दिया था. विजय गुप्ता नाम के एक फैन ने ट्वीट कर ये डिमांड की थी अगर महाराष्ट्र में कोई हल नहीं निकल रहा तो अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना दो.





इस पर अनिल ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. विजय ने लिखा था, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @अनिलकपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा और सराहा है. 





@Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? विजय गुप्ता के इस ट्वीट का अनिल कपूर ने जवाब दिया था 'नहीं मैं नायक ही ठीक हूं.'





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.