हैदराबाद : दुनिया के मशहूर डांसर माइकल जैक्सन का कोई सानी नहीं है. माइकल जैक्सन डांस की दुनिया के सरताज थे और आज तक उनका मुकाबला कोई नहीं कर पाया है. कई डांसर हैं, जो माइकल जैक्सन को अपना गुरू मानते हैं. अब छत्तीसगढ़ से एक देसी माइकल जैक्सन सामने आया है, जिसके डांस का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. देसी माइकल जैक्सन के इस डांस को देखकर कोई भी कह सकता है कि इसमें माइकल जैक्सन की आत्मा समा गई है. इस बात पर यकीन वीडियो देखने के बाद ही होगा...नीचे देखें डांस का वीडियो
-
The Ghost Of Michael Jackson lives within him. pic.twitter.com/l7DDGGyiXV
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) September 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Ghost Of Michael Jackson lives within him. pic.twitter.com/l7DDGGyiXV
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) September 29, 2021The Ghost Of Michael Jackson lives within him. pic.twitter.com/l7DDGGyiXV
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) September 29, 2021
फूलचंद का डेडली डांस देखकर शायद अब आपको जरूर यकीन हो गया होगा. चलिए अब बताते हैं आखिर फूलचंद ने बीच सड़क पर यह डांस क्यों, कब और किसके कहने पर किया. फूलचंद छत्तीसगढ़ के जांजगीर के रहने वाले हैं और मूर्तियां बनाने का काम करते हैं. फूलचंद ने गणेश उत्सव के दिनों में बच्चों के कहने पर माइकल जैक्सन के मशहूर डांसिंग सॉन्ग 'डेंजरस' पर ऐसा लाजवाब डांस किया था.
देसी माइकल जैक्सन फूलचंद के इस डांस को वहां खडे़ एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर छोड़ दिया. अब देखते ही देखते फूलचंद का यह सन्न कर देने वाला डांस रातों-रात वायरल हो गया और वह इंटरनेट की दुनिया में छा गए.
इस वीडियो को एक कावेरी नाम की शख्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर कावेरी ने लिखा है, 'इस शख्स में माइकल जैक्सन का भूत समा गया है.' यह वीडियो 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अब कुछ लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि क्यों ना फूलचंद को बड़े डांस प्लेटफॉर्म पर मौका दिया जाना चाहिए. इस वीडियो पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की भी नजर पड़ गई और उन्होंने लिखा है, 'यह वाकई में रोमांचित करने वाला डांस हैं, वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद.'
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, 'हमने अपनी फिल्मों में गौर किया है कि आप एक कच्ची प्रतिभा को मौका देते हैं, अगर संभव होता है, तो प्लीज इनकी मदद कीजिए और ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर करें, ताकि वह एक डांस ग्रुप ज्वॉइन कर सके. अनुराग ने इस वीडियो को कोरियाग्राफर शामक दावर और फराह खान को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा शूट के चलते हैं बहुत बिजी, शेयर की सेल्फ केयर रूटीन की झलक