ETV Bharat / sitara

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020 : बेस्ट ड्रामा सीरीज 'दिल्ली क्राइम' - शेफाली शाह

नेटफ्लिक्स पर साल 2019 में रिलीज हुई सीरीज 'दिल्ली क्राइम' 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज चुनी गई है और इसके साथ ही यह भारत की ओर से एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है. इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से एमी अवॉर्ड्स का आयोजन वर्चुअली किया गया.

All you need to know about International Emmy-winning series
All you need to know about International Emmy-winning series
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:33 PM IST

मुंबई : भारतीय-कनाडाई निर्देशक रिची मेहता द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजनल सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को सोमवार रात 48 वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का सम्मान मिला है.

सात एपिसोड की यह सीरीज साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप मामले पर बनी है.

दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में जर्मन वेब सीरीज चरित 2, यूके की वेब सीरीज क्रिमिनल यूके और अर्जनटीना की वेब सीरीज द ब्रोकन गार्डन से चुनौती मिली थी. केवल यही नहीं, प्राइम वीडियोज की 'फॉर मोर शॉट्स' को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. हालांकि यह अवार्ड 'नोबडी लुकिंग' सीरीज ने अपने नाम किया. इसके अलाव मेड इन हेवन में शानदार एक्टिंग के लिए अर्जुन माथुर को भी नॉमिनेट किया गया था मगर वह ये अवॉर्ड नहीं जीत सके.

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स का आयोजन इंटरनेशनल टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा शुरू में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर निर्मित और प्रसारित किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए किया जाता है. यह पुरस्कार हर साल नवंबर में प्रदान किए जाते हैं.

दिल्ली अपराध के लिए, मेहता ने 2012 में इस मामले पर अनुसंधान शुरू किया, जिस साल यह दुखद अपराध हुआ था. उन्होंने पुलिस की फाइलों पर काफी अच्छे से रिसर्च किया और फिर इसे फिल्माया गया.

स्टार कास्ट

सीरीज में शेफाली शाह महिला डीसीपी के रोल में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज में मानसून वेडिंग फेम एक्ट्रेस की खूब प्रशंसा की गई थी. शेफाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार हैं.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग

मार्च 2019 में अपनी रिलीज के बाद इस सीरीज को बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

All you need to know about International Emmy-winning series
शेफाली शाह

विवाद

जहां एक तरफ दर्शक इसे पसंद कर रहे थे. वहीं निर्भया गैंग रेप मामले के दौरान वसंत विहार थाने में एसएचओ रहे अनिल शर्मा सीरीज के निर्माताओं से नाराज हो गए थे. उनका कहना था कि फिल्म में उन पर आधारित किरदार को जैसे दिखाया गया है, उसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम को लेकर होने वाले विवाद

अनिल शर्मा ने बताया था कि निर्भया जब अस्पताल में थीं, तब वह रोजाना उनका हाल पूछने जाते थे. निर्भया के परिवार को अपना ही परिवार बताते हुए एक भी सुनवाई नहीं छोड़ी. अब भी परिवार के संपर्क में हैं. वह बताते हैं, मैं लगातार निर्भया के साथ समय बिताता था. ओ हेनरी की मशहूर कहानी 'द लास्ट लीफ' भी उसे सुनाई थी, क्योंकि वह उसकी कहानी से मिलती-जुलती थी. न्यू ईयर और क्रिसमस साथ सेलिब्रेट करेंगे, इस पर भी निर्भया से बात हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि निर्देशक रिची मेहता ने उनसे इस बात के लिए माफी मांगी है.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम सीरीज की एक झलक

निर्भया के परिवार की प्रतिक्रिया

जब सीरीज पिछले साल रिलीज हुई थी, तब भी के परिवार को न्याय का इंतजार था. परियोजना को शुरू करने से पहले मेहता ने कहा कि निर्भया के परिवार के साथ कई चर्चाएं हुईं. ताकि उन्हें पता चल सके कि वह हर स्तर पर क्या कर रही हैं. उनके अनुसार, परिवार ने माना कि "इससे कुछ सकारात्मक हो सकता है."

All you need to know about International Emmy-winning series
एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है दिल्ली क्राइम

इस सीरीज के बारे में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि सात साल बाद भी मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला. उन्होंने कहा मैं सीरीज नहीं देखना चाहता. इस शो को न तो मैं सपोर्ट करता हूं और न ही इसके खिलाफ हूं. उन्होंने बताया कि सीरीज बनाने वालों ने कई बार अप्रोच किया. लेकिन हमनें मना कर दिया.

उनकी मां आशा देवी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए सात साल से अधिक समय तक लगातार संघर्ष किया. उनका कहना है कि निर्माता "हमारी दुर्दशा पर जोर देना चाहते हैं." यहां तक ​​कि उन्होंने बहुत सी वजह सीरीज देखने से इनकार कर दिया.

मुंबई : भारतीय-कनाडाई निर्देशक रिची मेहता द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजनल सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को सोमवार रात 48 वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का सम्मान मिला है.

सात एपिसोड की यह सीरीज साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप मामले पर बनी है.

दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में जर्मन वेब सीरीज चरित 2, यूके की वेब सीरीज क्रिमिनल यूके और अर्जनटीना की वेब सीरीज द ब्रोकन गार्डन से चुनौती मिली थी. केवल यही नहीं, प्राइम वीडियोज की 'फॉर मोर शॉट्स' को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. हालांकि यह अवार्ड 'नोबडी लुकिंग' सीरीज ने अपने नाम किया. इसके अलाव मेड इन हेवन में शानदार एक्टिंग के लिए अर्जुन माथुर को भी नॉमिनेट किया गया था मगर वह ये अवॉर्ड नहीं जीत सके.

इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स का आयोजन इंटरनेशनल टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा शुरू में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर निर्मित और प्रसारित किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए किया जाता है. यह पुरस्कार हर साल नवंबर में प्रदान किए जाते हैं.

दिल्ली अपराध के लिए, मेहता ने 2012 में इस मामले पर अनुसंधान शुरू किया, जिस साल यह दुखद अपराध हुआ था. उन्होंने पुलिस की फाइलों पर काफी अच्छे से रिसर्च किया और फिर इसे फिल्माया गया.

स्टार कास्ट

सीरीज में शेफाली शाह महिला डीसीपी के रोल में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज में मानसून वेडिंग फेम एक्ट्रेस की खूब प्रशंसा की गई थी. शेफाली शाह के अलावा राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार हैं.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग

मार्च 2019 में अपनी रिलीज के बाद इस सीरीज को बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

All you need to know about International Emmy-winning series
शेफाली शाह

विवाद

जहां एक तरफ दर्शक इसे पसंद कर रहे थे. वहीं निर्भया गैंग रेप मामले के दौरान वसंत विहार थाने में एसएचओ रहे अनिल शर्मा सीरीज के निर्माताओं से नाराज हो गए थे. उनका कहना था कि फिल्म में उन पर आधारित किरदार को जैसे दिखाया गया है, उसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम को लेकर होने वाले विवाद

अनिल शर्मा ने बताया था कि निर्भया जब अस्पताल में थीं, तब वह रोजाना उनका हाल पूछने जाते थे. निर्भया के परिवार को अपना ही परिवार बताते हुए एक भी सुनवाई नहीं छोड़ी. अब भी परिवार के संपर्क में हैं. वह बताते हैं, मैं लगातार निर्भया के साथ समय बिताता था. ओ हेनरी की मशहूर कहानी 'द लास्ट लीफ' भी उसे सुनाई थी, क्योंकि वह उसकी कहानी से मिलती-जुलती थी. न्यू ईयर और क्रिसमस साथ सेलिब्रेट करेंगे, इस पर भी निर्भया से बात हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि निर्देशक रिची मेहता ने उनसे इस बात के लिए माफी मांगी है.

All you need to know about International Emmy-winning series
दिल्ली क्राइम सीरीज की एक झलक

निर्भया के परिवार की प्रतिक्रिया

जब सीरीज पिछले साल रिलीज हुई थी, तब भी के परिवार को न्याय का इंतजार था. परियोजना को शुरू करने से पहले मेहता ने कहा कि निर्भया के परिवार के साथ कई चर्चाएं हुईं. ताकि उन्हें पता चल सके कि वह हर स्तर पर क्या कर रही हैं. उनके अनुसार, परिवार ने माना कि "इससे कुछ सकारात्मक हो सकता है."

All you need to know about International Emmy-winning series
एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है दिल्ली क्राइम

इस सीरीज के बारे में निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि सात साल बाद भी मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला. उन्होंने कहा मैं सीरीज नहीं देखना चाहता. इस शो को न तो मैं सपोर्ट करता हूं और न ही इसके खिलाफ हूं. उन्होंने बताया कि सीरीज बनाने वालों ने कई बार अप्रोच किया. लेकिन हमनें मना कर दिया.

उनकी मां आशा देवी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए सात साल से अधिक समय तक लगातार संघर्ष किया. उनका कहना है कि निर्माता "हमारी दुर्दशा पर जोर देना चाहते हैं." यहां तक ​​कि उन्होंने बहुत सी वजह सीरीज देखने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.