ETV Bharat / sitara

दीपिका ने 20 साल पहले की थी आमिर खान से मुलाकात, शेयर की थ्रोबैक फोटो - दीपिका पादुकोण आमिर खान

दीपिका पादुकोण ने आमिर खान से करीब 20 साल पहले हुई मुलाकात की खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. दीपिका तब सिर्फ 13 साल की थीं. तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

deepika aamir thorwback pic, ETVbharat
दीपिका ने 20 साल पहले की थी आमिर खान से मुलाकात, शेयर की थ्रोबैक फोटो
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:36 PM IST

मुंबईः वीकेंड की शुरूआत में बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने अपनी यादों के खजाने से एक पुरानी तस्वीर साझा की जो दीपिका के टीनएज की है और वह अपने परिवार संग हैं. इस तस्वीर की खास बात है कि इसमें आमिर खान भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

पुरानी यादों को ताजा करते हुए दीपिका ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया और बताया कि यह फोटो तब की है जब वह सिर्फ 13 साल की थीं.

अभिनेत्री ने खास तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा, '1 जनवरी 2000 से बड़ा थ्रोबैक. मैं 13 साल की थी और शर्मा रही थी.'

दीपिका ने आगे बताया, 'वह लंच कर रहे थे. दही चावल ठीक रहने के लिए. मैं भूखी थी जैसी कि मैं हमेशा होती हूं. लेकिन उन्होंने ऑफर नहीं किया और मैंने पूछा नहीं... #रैंडम #एनेक्डोट @_aamirkhan.'

इस तस्वीर में आमिर खान और दीपिका पादुकोण के अलावा अभिनेत्री के पिता प्रकाश पादुकोण और उनके दो रिश्तेदार भी हैं.

पढ़ें- अनुष्का-विराट की ये तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा- 'बहुत प्यारा'

'लव आज कल' अभिनेत्री लॉकडाउन की शुरुआत से ही अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करके लोगों के साथ अपनी जिंदगी के अनमोल पलों को बांटती रहती हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः वीकेंड की शुरूआत में बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने अपनी यादों के खजाने से एक पुरानी तस्वीर साझा की जो दीपिका के टीनएज की है और वह अपने परिवार संग हैं. इस तस्वीर की खास बात है कि इसमें आमिर खान भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

पुरानी यादों को ताजा करते हुए दीपिका ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया और बताया कि यह फोटो तब की है जब वह सिर्फ 13 साल की थीं.

अभिनेत्री ने खास तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा, '1 जनवरी 2000 से बड़ा थ्रोबैक. मैं 13 साल की थी और शर्मा रही थी.'

दीपिका ने आगे बताया, 'वह लंच कर रहे थे. दही चावल ठीक रहने के लिए. मैं भूखी थी जैसी कि मैं हमेशा होती हूं. लेकिन उन्होंने ऑफर नहीं किया और मैंने पूछा नहीं... #रैंडम #एनेक्डोट @_aamirkhan.'

इस तस्वीर में आमिर खान और दीपिका पादुकोण के अलावा अभिनेत्री के पिता प्रकाश पादुकोण और उनके दो रिश्तेदार भी हैं.

पढ़ें- अनुष्का-विराट की ये तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने कहा- 'बहुत प्यारा'

'लव आज कल' अभिनेत्री लॉकडाउन की शुरुआत से ही अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करके लोगों के साथ अपनी जिंदगी के अनमोल पलों को बांटती रहती हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.