मुंबई : क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह की जान दीपिका पादुकोण को इन दिनों अपने बचपन के प्यार की याद सता रही है. इस दौरान दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर अपने बचपन के प्यार का खुलासा किया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दीपिका पादुकोण के बचपन का प्यार कौन था और अब उन्होंने इसका खुलासा क्यों किया है तो आपको बता दें कि दीपिका को बचपन में किसी और से नहीं बल्कि खाने से बेहद प्यार था.
दीपिका ने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह एक प्लेट लेकर कुछ खाने के लिए बैठी हैं और उनके साथ एक और बच्चा भी हैं. अब इस तस्वीर को देख कर आप बिल्कुल कन्फ्यूजन में न आयें कि कहीं वह रणवीर तो नहीं. एक झटके में अगर आप तस्वीर देखें तो ऐसा सोच सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
इस तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा- "मैं हमेशा से भूखी रही हूं. कुछ भी नहीं बदला." इस पर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है कि "हां...मैं इस बात का दावा कर सकता हूं कि वाकई में कुछ भी नहीं बदला है." बता दें कि दीपिका हमेशा खाने पीने की शौक़ीन रही हैं. अपनी फिल्मों की सफलता के बाद वह जब भी मीडिया के साथ जश्न करती हैं तो वहां भी वह खाने का जम कर लुत्फ़ उठाती हैं.एक तरफ जहां दीपिका अभी छपाक की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं. वहीं रणवीर इन दिनों फिल्म 83 तैयारी में जुटे हैं.