मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा यह फिल्म 'आघात और विजय' की कहानी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: मेघना ने 'छपाक' के लिए दीपिका को ही क्यों चुना?
अभिनेत्री ने इस प्रमोशनल वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो में फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की झलक दिखाई गई है.
फिल्म असली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है, जो महज 15 साल की थीं जब उन पर उन्हीं के सनकी प्रेमी ने एसिड से अटैक कर दिया था. लक्ष्मी को कई सर्जरी करानी पड़ी थी. बाद में उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करने का बीड़ा उठाया और ऐसे घिनौने अटैक्स को रोकने के लिए कैपेंन्स भी चलाए.
उसका हमलावर, एक 32 वर्षीय व्यक्ति, उसके परिवार का परिचित था. एसिड अटैक के मामलों में लक्ष्मी कठोर अभियुक्तों की जानी-मानी वकील हैं. मेघना गुलज़ार द्वारा 'छपाक' को अभिवादन किया जा रहा है. मेघना को उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'राजी' के लिए काफी तारीफें मिल चुकीं हैं.
फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर दीपिका पादुकोण ने को-प्रोड्यूस किया है. दीपिका की प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म 'छपाक' अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
दीपिका को अभी कुछ दिनों पहले मेंटल हेल्थ अवेयरनेस (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता) के लिए 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया. वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं.
इनपुट-एएनआई