ETV Bharat / sitara

दीपिका पादुकोण ने छपाक से शेयर किया इंस्पिरेशनल वीडियो 'मुंह दिखाई 2.0' - छपाक मोटिवेशनल वीडियो मुंह दिखाई 2.0

दीपिका पादुकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले बिहाइंड द सीन्स के साथ मोटिवेशनल वीडियो 'मुंह दिखाई 2.0' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. शेयर किए गए वीडियो का थीम 'सेल्फ लव' है और इसमें मुख्य रूप से एसिड-अटैक सर्वाइवर्स की कहानी दिखाई गई है.

deepika padukone shares inspirational video muh dikhai 2.0 from chhapaak
deepika padukone shares inspirational video muh dikhai 2.0 from chhapaak
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:33 PM IST

मुंबईः अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने फिल्म से 'मुंह दिखाई 2.0' नामक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया जिसमें शूटिंग के कुछ बिहांइड द सीन्स फुटेज हैं लेकिन खास तौर से उसमें एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के बारे में बात की गई है.

फिल्म के मेकर्स एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति समाज के नजरिए को बदलने की हर कोशिश कर रहे हैं, इस वीडियो को शेयर करने का एक खास मकसद यह है कि एसिड-अटैक सर्वाइवर्स में 'सेल्फ-लव'( खुद से प्यार करना) की भावना जग सके.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं आत्मविश्वास, इमानदारी और प्रमाणिकता में खूबसूरती देखती हूं.. पेश है #मुंह दिखाई 2.0 #छपाक 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में. @masseysahib @meghnagulzar @atikachohan @_kaproductions @mrigafilms @foxstarindia.'

पढ़ें- कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

3 मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार बता रही हैं कि किस तरह समाज एक तरफ नारीवाद का समर्थन करता है लेकिन उसी समय जब औरत की बात आती है तो नियम-कानून तय करने लगता है.

मेघना ने कहा, 'यह बहुत अजीब दोहरापन है कि एक तरफ हम नारीवाद और महिला अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ औरतों को ऐसे स्थान पर रखा गया है जहां उनकी खूबसूरती सबसे अहम है, और इसीलिए उस पर एसिड अटैक करके उसकी खूबसूरती छीनना एक हथियार बन गया है.

इंस्पिरेशनल वीडियो में 4 एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को दिखाया गया है जिन्होंने कैमरे के आगे बखूबी अपनी कहानी बताई जिससे 'पद्मावत' एक्टर को बहुत मदद मिली है.

इन स्ट्रॉंग महिलाओं के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'इनकी स्पिरिट में से मुझे जिसने इंस्पायर किया, वह यह है कि इन्होंने पीड़ित होना नहीं चुना, इन्होंने विजेता होना चुना है.'

अभिनेत्री ने आगे बताया कि इनके साथ काम करना फन, इमोशन और सबसे ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर था.

पढ़ें- सलमान जन्मदिन: सलमान के बर्थडे बैश में इन सितारों ने लगाए चार चांद

एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, जिसकी कहानी पर आधारित फिल्म 'छपाक' बनी है, उन्होंने भी सर्वाइवर्स की तरफ से कहा, 'उन्हें आगे आना पड़ेगा, अपनी इच्छाओं और सबसे जरूरी खुद के चेहरों को दिखाने के लिए.'

फिल्म में अभिनेत्री के को-एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'उन्हें उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना मैं और आप पाते हैं.'

मेघना ने 'मुंह दिखाई 2.0' में यह भी जिक्र किया कि यह वीडियो उनके लिए है जो आइने में बिना पलकें झपकाए खुद को देखकर बिना किसी झिझक के मुस्कुराते हैं.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने फिल्म से 'मुंह दिखाई 2.0' नामक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया जिसमें शूटिंग के कुछ बिहांइड द सीन्स फुटेज हैं लेकिन खास तौर से उसमें एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के बारे में बात की गई है.

फिल्म के मेकर्स एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति समाज के नजरिए को बदलने की हर कोशिश कर रहे हैं, इस वीडियो को शेयर करने का एक खास मकसद यह है कि एसिड-अटैक सर्वाइवर्स में 'सेल्फ-लव'( खुद से प्यार करना) की भावना जग सके.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं आत्मविश्वास, इमानदारी और प्रमाणिकता में खूबसूरती देखती हूं.. पेश है #मुंह दिखाई 2.0 #छपाक 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में. @masseysahib @meghnagulzar @atikachohan @_kaproductions @mrigafilms @foxstarindia.'

पढ़ें- कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

3 मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार बता रही हैं कि किस तरह समाज एक तरफ नारीवाद का समर्थन करता है लेकिन उसी समय जब औरत की बात आती है तो नियम-कानून तय करने लगता है.

मेघना ने कहा, 'यह बहुत अजीब दोहरापन है कि एक तरफ हम नारीवाद और महिला अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ औरतों को ऐसे स्थान पर रखा गया है जहां उनकी खूबसूरती सबसे अहम है, और इसीलिए उस पर एसिड अटैक करके उसकी खूबसूरती छीनना एक हथियार बन गया है.

इंस्पिरेशनल वीडियो में 4 एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को दिखाया गया है जिन्होंने कैमरे के आगे बखूबी अपनी कहानी बताई जिससे 'पद्मावत' एक्टर को बहुत मदद मिली है.

इन स्ट्रॉंग महिलाओं के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'इनकी स्पिरिट में से मुझे जिसने इंस्पायर किया, वह यह है कि इन्होंने पीड़ित होना नहीं चुना, इन्होंने विजेता होना चुना है.'

अभिनेत्री ने आगे बताया कि इनके साथ काम करना फन, इमोशन और सबसे ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर था.

पढ़ें- सलमान जन्मदिन: सलमान के बर्थडे बैश में इन सितारों ने लगाए चार चांद

एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, जिसकी कहानी पर आधारित फिल्म 'छपाक' बनी है, उन्होंने भी सर्वाइवर्स की तरफ से कहा, 'उन्हें आगे आना पड़ेगा, अपनी इच्छाओं और सबसे जरूरी खुद के चेहरों को दिखाने के लिए.'

फिल्म में अभिनेत्री के को-एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'उन्हें उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना मैं और आप पाते हैं.'

मेघना ने 'मुंह दिखाई 2.0' में यह भी जिक्र किया कि यह वीडियो उनके लिए है जो आइने में बिना पलकें झपकाए खुद को देखकर बिना किसी झिझक के मुस्कुराते हैं.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

दीपिका पादुकोण ने छपाक से शेयर किया इंस्पिरेशनल वीडियो 'मुंह दिखाई 2.0'

मुंबईः अपकमिंग सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने फिल्म से 'मुंह दिखाई 2.0' नामक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया जिसमें शूटिंग के कुछ बिहांइड द सीन्स फुटेज हैं लेकिन खास तौर से उसमें एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के बारे में बात की गई है.

फिल्म के मेकर्स एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति समाज के नजरिए को बदलने की हर कोशिश कर रहे हैं, इस वीडियो को शेयर करने का एक खास मकसद यह है कि एसिड-अटैक सर्वाइवर्स में 'सेल्फ-लव'( खुद से प्यार करना) की भावना जग सके.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं आत्मविश्वास, इमानदारी और प्रमाणिकता में खूबसूरती देखती हूं.. पेश है #मुंह दिखाई 2.0 #छपाक 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में. @masseysahib @meghnagulzar @atikachohan @_kaproductions @mrigafilms @foxstarindia.'

3 मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार बता रही हैं कि किस तरह समाज एक तरफ नारीवाद का समर्थन करता है लेकिन उसी समय जब औरत की बात आती है तो नियम-कानून तय करने लगता है.

मेघना ने कहा, 'यह बहुत अजीब दोहरापन है कि एक तरफ हम नारीवाद और महिला अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ औरतों को ऐसे स्थान पर रखा गया है जहां उनकी खूबसूरती सबसे अहम है, और इसीलिए उस पर एसिड अटैक करके उसकी खूबसूरती छीनना एक हथियार बन गया है.

इंस्पिरेशनल वीडियो में 4 एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को दिखाया गया है जिन्होंने कैमरे के आगे बखूबी अपनी कहानी बताई जिससे 'पद्मावत' एक्टर को बहुत मदद मिली है.

इन स्ट्रॉंग महिलाओं के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'इनकी स्पिरिट में से मुझे जिसने इंस्पायर किया, वह यह है कि इन्होंने पीड़ित होना नहीं चुना, इन्होंने विजेता होना चुना है.'

अभिनेत्री ने आगे बताया कि इनके साथ काम करना फन, इमोशन और सबसे ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर था.

एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, जिसकी कहानी पर आधारित फिल्म 'छपाक' बनी है, उन्होंने भी सर्वाइवर्स की तरफ से कहा, 'उन्हें आगे आना पड़ेगा, अपनी इच्छाओं और सबसे जरूरी खुद के चेहरों को दिखाने के लिए.'

फिल्म में अभिनेत्री के को-एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'उन्हें उतना ही सम्मान मिलना चाहिए जितना मैं और आप पाते हैं.'

मेघना ने 'मुंह दिखाई 2.0' में यह भी जिक्र किया कि यह वीडियो उनके लिए है जो आइने में बिना पलकें झपकाए खुद को देखकर बिना किसी झिझक के मुस्कुराते हैं.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.