ETV Bharat / sitara

दीपिका ने साझा किया अपने फैंस के हाथ से लिखा खत, कहा-"फैन लव" - दीपिका पादुकोण

‘छपाक’ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस द्वारा भेजी गई कुछ चिट्ठियों को शेयर किया है. जिससे पता चलता है कि अभिनेत्री और उनके फैन के बीच का प्यार कितना गहरा है.

Deepika padukone, Deepika padukone shares hand written letters by fans, दीपिका पादुकोण, दीपिका ने साझा किया अपने फैंस के हाथ से लिखा
दीपिका ने साझा किया अपने फैंस के हाथ से लिखा खत, कहा-"फैन लव"
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसी चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिन्हें उनके प्रशंसकों ने उनके नाम अपने हाथों से लिखा है.

यह पत्र दीपिका और उनके प्रशंसकों के बीच के अहम रिश्ते को बयां करती हैं.इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इन पत्रों में से एक में उनकी एक फैन ने लिखाहै कि दीपिका की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड से प्यार हुआ है. चिट्ठी में इसबात का भी जिक्र है कि अभिनेत्री की ही वजह से वह अपने मानसिक तनाव के बारेमें अपनी मां से बता पाईं.

दूसरे पत्र में उनके एक फैन ने देश में मानसिक बीमारी को लेकर मौजूदा रूढ़िगत विचारों को कम करने के अभिनेत्री के प्रयास की प्रशंसा की.

दीपिका ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "फैन लव."

पढ़ें- एली का बेली डांस देखकर फैंस के उड़े होश! वीडियो वायरल

दीपिका द्वारा साझा इस पोस्ट को अब तक 703,353 लाइक मिल चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसी चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिन्हें उनके प्रशंसकों ने उनके नाम अपने हाथों से लिखा है.

यह पत्र दीपिका और उनके प्रशंसकों के बीच के अहम रिश्ते को बयां करती हैं.इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इन पत्रों में से एक में उनकी एक फैन ने लिखाहै कि दीपिका की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड से प्यार हुआ है. चिट्ठी में इसबात का भी जिक्र है कि अभिनेत्री की ही वजह से वह अपने मानसिक तनाव के बारेमें अपनी मां से बता पाईं.

दूसरे पत्र में उनके एक फैन ने देश में मानसिक बीमारी को लेकर मौजूदा रूढ़िगत विचारों को कम करने के अभिनेत्री के प्रयास की प्रशंसा की.

दीपिका ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "फैन लव."

पढ़ें- एली का बेली डांस देखकर फैंस के उड़े होश! वीडियो वायरल

दीपिका द्वारा साझा इस पोस्ट को अब तक 703,353 लाइक मिल चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.