मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता कार्तिक आर्यन से उनकी फिल्म पति, पत्नी और वो का सॉन्ग धीमे-धीमे के स्टेप को सिखाने की अपील की है. वह धीमे-धीमे चैलेन्ज में भाग लेना चाहती हैं. इस बात की अपील अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर की है.
पढ़ें: रणबीर ने किया खुलासा, दीपिका से ब्रेक अप के बाद नीतू कपूर हो गईं थीं उनसे दूर!
उन्होंने इस पर लिखा, 'कार्तिक आर्यन क्या आप मुझे धीमे-धीमे स्टेप सिखाएंगे! मैं भी इस चैलेंज में हिस्सा लेना चाहती हूं!!!'
दीपिका के इस रिक्वेस्ट के बाद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें जवाब भी दिया. कार्तिक ने लिखा, 'जी जरूर...आप जल्दी पिक कर लेंगी...बताइए कब?'
बात करें वर्कफ्रंट की तो इस बीच कार्तिक अपने को-स्टार्स भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ अपनी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
दूसरी ओर दीपिका 2019 में सेल्युलाइड से दूर रहने के बाद अपनी आगामी फिल्मों 'छपाक' और '83' के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह कबीर खान की फिल्म में पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में उनकी शादी के बाद पहली बार दोनों साथ नजर आएंगे.
बता दें कि, फिल्म 'पति, पत्नी और वो' इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने चिंटू त्यागी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव की भूमिका निभाई हैं. वहीं फिल्म में कृति सैनॉन पार्वती बाई की भूमिका निभाई है.