मुंबई: बॉलीवुड की स्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने प्रशंसकों को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर ये अपनी बातचीत से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.
पढ़ें: फिल्म '83' : नए पोस्टर्स के साथ रिलीज हुआ टीजर
स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित अपनी आगामी फिल्म 83 का प्रचार करने के लिए चेन्नई रवाना होने से पहले रणवीर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.
तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, 'कपिल के डेविल्स चेन्नई में तूफान लाने जा रहे हैं.'
इस तस्वीर से ज्यादा इस पर आए दीपिका के कमेंट ने लोगों के ध्यान को आकर्षित किया. उन्होंने लिखा, 'श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से स्पाइसी पोटैटो चिप्स के दो 1/2किलो के पैकेट के बिना वापस मत आना.'
दीपिका के इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका एक सच्ची दक्षिण भारतीय हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री की फिल्म 'छपाक' हाल ही में रिलीज हुई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री ने रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जिन पर 2005 में एसिड फेंका गया था. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.
अब अभिनेत्री स्पोर्ट्स ड्रामा '83' में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में नजर आएंगी जो कि लेजेंडरी ऑल राउंडर क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म को रिलाएंस एंटरटेनमेंट ने सह-निर्मित किया है. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
इनपुट-आईएएनएस