ETV Bharat / sitara

दर्शन रावल ने अपने नए ट्रैक 'तू मिलेया' का ऑडियो किया रिलीज - tu mileya

दर्शन रावल का नया सॉन्ग 'तू मिलेया' जारी कर दिया गया है. गाने का सिर्फ ऑडियो आया है. वीडियो कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Courtesy: IANS
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:20 PM IST

मुंबई: दर्शन रावल का नया गाना 'तू मिलेया' जारी कर दिया गया है, जिसे उन्होंने अपने बढ़ते फैंस के लिए समर्पित किया है. अभी गाने का सिर्फ ऑडियो आया है. वीडियो कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. दर्शन रावल ने गाने को आवाज देने के साथ-साथ इसे कम्पोज भी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'हवा बनके' ने पार किए 50 मिलियन व्यूज!

पोस्टर जारी करते हुए दर्शन ने लिखा, 'यह गाना मेरे दिल के काफी करीब है. मैं इस गाने को अपने फैन्स को समर्पित करना चाहता हूँ जो मेरा परिवार हैं और मुझे हमेशा हर वक्त बहुत सारा प्यार करते हैं. आप सबके लिए ये गाना मेरी तरफ से गिफ्ट है.'

दर्शन ने रियलिटी टेलीविजन शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद एक पेशेवर गायक के रूप में फैंटेसी की शुरुआत की.

इस साल दर्शन रावल पहले ही कई सारे हिट गाने दे चुके हैं. इस साल रिलीज हुए गाने 'तेरा ज़िक्र', 'हवा बनके' और 'दिल में ब्लास्ट' को काफी पसंद किया गया था. अब जल्द ही लोगों की जुबान पर दर्शन का नया गाना चढ़ने वाला है. रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद दर्शन रावल लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे. बहुत कम उम्र में उन्होंने सफलता को हासिल कर लिया.

दर्शन रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह गायक किशोर कुमार को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे किशोर कुमार बहुत पसंद हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका वॉइस-टेक्स्चर, वोकल-कल्चर…उस जमाने में भी उन्होंने उतना अच्छा किया…तो आज हम उनसे काफी सीख सकते हैं. वह हमेशा मेरे आइडल रहेंगे.'

मुंबई: दर्शन रावल का नया गाना 'तू मिलेया' जारी कर दिया गया है, जिसे उन्होंने अपने बढ़ते फैंस के लिए समर्पित किया है. अभी गाने का सिर्फ ऑडियो आया है. वीडियो कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. दर्शन रावल ने गाने को आवाज देने के साथ-साथ इसे कम्पोज भी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें: 'हवा बनके' ने पार किए 50 मिलियन व्यूज!

पोस्टर जारी करते हुए दर्शन ने लिखा, 'यह गाना मेरे दिल के काफी करीब है. मैं इस गाने को अपने फैन्स को समर्पित करना चाहता हूँ जो मेरा परिवार हैं और मुझे हमेशा हर वक्त बहुत सारा प्यार करते हैं. आप सबके लिए ये गाना मेरी तरफ से गिफ्ट है.'

दर्शन ने रियलिटी टेलीविजन शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद एक पेशेवर गायक के रूप में फैंटेसी की शुरुआत की.

इस साल दर्शन रावल पहले ही कई सारे हिट गाने दे चुके हैं. इस साल रिलीज हुए गाने 'तेरा ज़िक्र', 'हवा बनके' और 'दिल में ब्लास्ट' को काफी पसंद किया गया था. अब जल्द ही लोगों की जुबान पर दर्शन का नया गाना चढ़ने वाला है. रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद दर्शन रावल लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे. बहुत कम उम्र में उन्होंने सफलता को हासिल कर लिया.

दर्शन रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह गायक किशोर कुमार को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे किशोर कुमार बहुत पसंद हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका वॉइस-टेक्स्चर, वोकल-कल्चर…उस जमाने में भी उन्होंने उतना अच्छा किया…तो आज हम उनसे काफी सीख सकते हैं. वह हमेशा मेरे आइडल रहेंगे.'

Intro:Body:

मुंबई: दर्शन रावल का नया गाना 'तू मिलेया' जारी कर दिया गया है, जिसे उन्होंने अपने बढ़ते फैंस के लिए समर्पित किया है. अभी गाने का सिर्फ ऑडियो आया है. वीडियो कब जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

दर्शन रावल ने गाने को आवाज देने के साथ-साथ इसे कम्पोज भी किया है.

पोस्टर जारी करते हुए दर्शन ने लिखा, 'यह गाना मेरे दिल के काफी करीब है. मैं इस गाने को अपने फैन्स को समर्पित करना चाहता हूँ जो मेरा परिवार हैं और मुझे हमेशा हर वक्त बहुत सारा प्यार करते हैं. आप सबके लिए ये गाना मेरी तरफ से गिफ्ट है.'

दर्शन ने रियलिटी टेलीविजन शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद एक पेशेवर गायक के रूप में फैंटेसी की शुरुआत की.

इस साल दर्शन रावल पहले ही कई सारे हिट गाने दे चुके हैं. इस साल रिलीज हुए गाने 'तेरा ज़िक्र', 'हवा बनके' और 'दिल में ब्लास्ट' को काफी पसंद किया गया था. अब जल्द ही लोगों की जुबान पर दर्शन का नया गाना चढ़ने वाला है. रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद दर्शन रावल लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे. बहुत कम उम्र में उन्होंने सफलता को हासिल कर लिया.

दर्शन रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह गायक किशोर कुमार को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे किशोर कुमार बहुत पसंद हैं. उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनका वॉइस-टेक्स्चर, वोकल-कल्चर…उस जमाने में भी उन्होंने उतना अच्छा किया…तो आज हम उनसे काफी सीख सकते हैं. वह हमेशा मेरे आइडल रहेंगे.'


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.