ETV Bharat / sitara

सान्या मल्होत्रा को जन्मदिन पर मिला बड़ा सरप्राइज, डैनियल रैड्क्लिफ़ ने कहा 'हैप्पी बर्थडे!' - सान्या मल्होत्रा जन्मदिन

'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा को उनके 28वें जन्मदिन पर सबसे बड़ा सर्प्राइज मिला. अभिनेत्री के एक करीबी दोस्त ने डैनियल रैड्क्लिफ़ का वीडियो मैसेज उनके लिए भेजा है जिसमें 'हैरी पॉटर' स्टार सान्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

ETVbharat
सान्या मल्होत्रा को जन्मदिन पर मिला बड़ा सरप्राइज, डैनियल रैड्क्लिफ़ ने कहा 'हैप्पी बर्थडे!'
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:12 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मंगलवार को एक साल और बड़ी हो गई हैं और इस साल उन्हें अपने जन्मदिन पर बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. अभिनेत्री को हॉलीवुड स्टार डैनियल रैड्क्लिफ़ ने वीडियो मैसेज में हैप्पी बर्थडे कहा.

अभिनेत्री के लिए यह 28वें जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है. खुशी से झूम रही सान्या ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया है. अभिनेत्री के करीबी दोस्त जुनैद हुसैन नाहवी ने उनके लिए यह वीडियो मैसेज भेजा है.

जुनैद जो कि लंदन में रहते हैं और एक वकील हैं, उन्हीं की वजह से सान्या को जन्मदिन का सबसे बड़ा सरप्राइज मिल पाया. छोटे से वीडियो क्लिप में अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए 'हैरी पॉटर' स्टार बोलेते हैं, 'हाय, यहां, मैं जुनैद के साथ हूं, हैल्लो, सान्या, हैप्पी बर्थडे.. तुम जहां भी हो, मैं दुआ करता हूं कि तुम्हारा दिन बहुत अच्छा गुजरे...'

पढ़ें- Birthday Special : बबीता के रोल के लिए 10,000 लड़कियों के बीच चुनी गई थीं सान्या मल्होत्रा

अभिनेत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए बहुत ज्यादा खुशी दर्शाने वाला इमोजी भी साझा किया.

सान्या मल्होत्रा को जन्मदिन पर मिला बड़ा सरप्राइज, डैनियल रैड्क्लिफ़ ने कहा 'हैप्पी बर्थडे!'

अपनी डेब्यू फिल्म 'दंगल' से ही फेम पाने वाली अभिनेत्री इस साल तीन और फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जिसमें अनुराग बसु की 'लूडो', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पगलैट' शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मंगलवार को एक साल और बड़ी हो गई हैं और इस साल उन्हें अपने जन्मदिन पर बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. अभिनेत्री को हॉलीवुड स्टार डैनियल रैड्क्लिफ़ ने वीडियो मैसेज में हैप्पी बर्थडे कहा.

अभिनेत्री के लिए यह 28वें जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है. खुशी से झूम रही सान्या ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया है. अभिनेत्री के करीबी दोस्त जुनैद हुसैन नाहवी ने उनके लिए यह वीडियो मैसेज भेजा है.

जुनैद जो कि लंदन में रहते हैं और एक वकील हैं, उन्हीं की वजह से सान्या को जन्मदिन का सबसे बड़ा सरप्राइज मिल पाया. छोटे से वीडियो क्लिप में अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए 'हैरी पॉटर' स्टार बोलेते हैं, 'हाय, यहां, मैं जुनैद के साथ हूं, हैल्लो, सान्या, हैप्पी बर्थडे.. तुम जहां भी हो, मैं दुआ करता हूं कि तुम्हारा दिन बहुत अच्छा गुजरे...'

पढ़ें- Birthday Special : बबीता के रोल के लिए 10,000 लड़कियों के बीच चुनी गई थीं सान्या मल्होत्रा

अभिनेत्री ने इस वीडियो को साझा करते हुए बहुत ज्यादा खुशी दर्शाने वाला इमोजी भी साझा किया.

सान्या मल्होत्रा को जन्मदिन पर मिला बड़ा सरप्राइज, डैनियल रैड्क्लिफ़ ने कहा 'हैप्पी बर्थडे!'

अपनी डेब्यू फिल्म 'दंगल' से ही फेम पाने वाली अभिनेत्री इस साल तीन और फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जिसमें अनुराग बसु की 'लूडो', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' और कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पगलैट' शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.