ETV Bharat / sitara

'वी अनबीटेबल' ने जीता 'अमेरिका गॉट टैलेंट : द चैंपियन्स' का खिताब - अमेरिका गॉट टैलेंट वी अनबीटेबल

मुंबई के डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' ने इंटरनेशल रियलिटी टीवी शो 'अमेरिका गॉट टैलेंटः द चैंपियन्स' का खिताब जीत लिया है. इस साल यह डांस ग्रुप दूसरी बार फाइनल्स में पहुंचा था.

ETVbharat
'वी अनबीटेबल' ने जीता 'अमेरिका गॉट टैलेंटः द चैंपियन्स' का खिताब
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:40 PM IST

मुंबईः मशहूर इंटरनेशनल टीवी रियलिटी शो 'अमेरिका गॉट टैलेंटः द चैंपियन्स' के फाइनल्स में पहुंचने वाली मुंबई-आधारित डांस क्रू 'वी अनबीटेबल' ने सोमवार को अमेरिकी शो में शानदार जीत हासिल की और इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शोहरत भी हासिल कर ली है.

'अमेरिका गॉट टैलेंट' के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर 'वी अनबीटेबल' को जीत को बधाई देते हुए पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा था, 'आपके नए #एजीटी चैंपियन विजेताओं @v_unbeatable के लिए तालियां...'

इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें डांस ग्रुप के सदस्य रिजल्ट सुनने के बाद खुशी से एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. दर्शकों ने भी ग्रुप को खड़े होकर सम्मान दिया.

पढ़ें- रणबीर ने अमेरिका गॉट टैलेंट में मुंबई के डांसर ग्रुप को भेजी शुभकामनाएं

हाल ही में फाइनल्स में पहुंचने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वीडियो मैसेज साझा किया था.

रणवीर ने कहा था, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के फिनाले में अपनी जगह बना ली है. यह बेमिसाल है. मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वैश्विक मंच पर आपने जो भी हासिल किया है वह अभूतपूर्व है. वैश्विक मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफॉर्म किया है, उससे आपने पूरे देश के दिल को जीत लिया है.'

और अब दुनिया भर के फैंस डांस ग्रुप को इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि 'वी अनबीटेबल' रियलिटी शो के 14वें सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः मशहूर इंटरनेशनल टीवी रियलिटी शो 'अमेरिका गॉट टैलेंटः द चैंपियन्स' के फाइनल्स में पहुंचने वाली मुंबई-आधारित डांस क्रू 'वी अनबीटेबल' ने सोमवार को अमेरिकी शो में शानदार जीत हासिल की और इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शोहरत भी हासिल कर ली है.

'अमेरिका गॉट टैलेंट' के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर 'वी अनबीटेबल' को जीत को बधाई देते हुए पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा था, 'आपके नए #एजीटी चैंपियन विजेताओं @v_unbeatable के लिए तालियां...'

इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें डांस ग्रुप के सदस्य रिजल्ट सुनने के बाद खुशी से एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. दर्शकों ने भी ग्रुप को खड़े होकर सम्मान दिया.

पढ़ें- रणबीर ने अमेरिका गॉट टैलेंट में मुंबई के डांसर ग्रुप को भेजी शुभकामनाएं

हाल ही में फाइनल्स में पहुंचने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए वीडियो मैसेज साझा किया था.

रणवीर ने कहा था, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल ने 'अमेरिका गॉट टैलेंट' के फिनाले में अपनी जगह बना ली है. यह बेमिसाल है. मैं इस डांस ग्रुप को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वैश्विक मंच पर आपने जो भी हासिल किया है वह अभूतपूर्व है. वैश्विक मंच पर आपने जिस शानदार अंदाज में परफॉर्म किया है, उससे आपने पूरे देश के दिल को जीत लिया है.'

और अब दुनिया भर के फैंस डांस ग्रुप को इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि 'वी अनबीटेबल' रियलिटी शो के 14वें सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.