ETV Bharat / sitara

डेजी शाह करेंगी डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री, लॉकडाउन के बाद शुरू होगी शूटिंग - डेजी शाह वेब सीरीज

अभिनेत्री डेजी शाह, जिन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'जय हो' से अपना डेब्यू किया था, वह अब डिजिटल स्पेस में कदम रखने वाली हैं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद वेब सीरीज पर काम करेंगी.

ETVbharat
डेजी शाह करेंगी डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री, लॉकडाउन के बाद शुरू होगी शूटिंग
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:12 PM IST

मुंबईः 'रेस 3' अभिनेत्री डेजी शाह नए शो के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिस पर वह लॉकडाउन खत्म होने और पर सबकुछ सामान्य होने के बाद काम करना शुरू करेंगी.

डेजी ने पीटीआई को बताया, 'इस समय अहम है कि सब कुछ वापस सामान्य हो जाए. मुझे कुछ समय से वेब सीरीज के ऑफर आ रहे थे लेकिन कुछ नहीं किया. लेकिन मुझे एक वेब सीरीज के लिए पूछा गया जिससे मैं बहुत प्रभावित हुई. हमें जब इजाजत होगी तब हम शूटि्ंग शुरू करेंगे.'

डेजी अपनी आने वाली फिल्म 'बुलबुल मैरिज हॉल' के लिए भी 24 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने वाली थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से, शूट को पोस्पोन करना पड़ा.

अभिनेत्री ने कहा, 'इसकी (लॉकडाउन) अभी जरूरत है. जब तक सबकी सुरक्षा की बात है तब तक यह ठीक है. पूरा संकट खत्म होने दीजिए, अपने घर से बाहर निकलने के लिए हमारे आस-पास सबकुछ ठीक होने दीजिए.'

फिल्म रोम-कॉम है जिसके लिए डेजी काम शुरू करने वाली थीं. अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, 'यह एक फनी फिल्म होने वाली है. यह मुझ जैसा कैरेक्टर है, साफ बोलने वाली और मेहनती. मुझसे मिलती जुलती.'

पढ़ें- भगवान शिव के गीत पर काम कर रहे हैं सलीम-सुलेमान, फैन ने की थी गुजारिश

इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सलमान खान है. यह 'जय हो' और 'रेस 3' के बाद सलमान और डेजी का तीसरा कोलैब प्रोजेक्ट होगा.

(इनपुट्स- पीटीआई)

मुंबईः 'रेस 3' अभिनेत्री डेजी शाह नए शो के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिस पर वह लॉकडाउन खत्म होने और पर सबकुछ सामान्य होने के बाद काम करना शुरू करेंगी.

डेजी ने पीटीआई को बताया, 'इस समय अहम है कि सब कुछ वापस सामान्य हो जाए. मुझे कुछ समय से वेब सीरीज के ऑफर आ रहे थे लेकिन कुछ नहीं किया. लेकिन मुझे एक वेब सीरीज के लिए पूछा गया जिससे मैं बहुत प्रभावित हुई. हमें जब इजाजत होगी तब हम शूटि्ंग शुरू करेंगे.'

डेजी अपनी आने वाली फिल्म 'बुलबुल मैरिज हॉल' के लिए भी 24 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने वाली थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से, शूट को पोस्पोन करना पड़ा.

अभिनेत्री ने कहा, 'इसकी (लॉकडाउन) अभी जरूरत है. जब तक सबकी सुरक्षा की बात है तब तक यह ठीक है. पूरा संकट खत्म होने दीजिए, अपने घर से बाहर निकलने के लिए हमारे आस-पास सबकुछ ठीक होने दीजिए.'

फिल्म रोम-कॉम है जिसके लिए डेजी काम शुरू करने वाली थीं. अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, 'यह एक फनी फिल्म होने वाली है. यह मुझ जैसा कैरेक्टर है, साफ बोलने वाली और मेहनती. मुझसे मिलती जुलती.'

पढ़ें- भगवान शिव के गीत पर काम कर रहे हैं सलीम-सुलेमान, फैन ने की थी गुजारिश

इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सलमान खान है. यह 'जय हो' और 'रेस 3' के बाद सलमान और डेजी का तीसरा कोलैब प्रोजेक्ट होगा.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.