मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को 54 साल के हुए हैं. बीते दिनों ही उनकी फिल्म 'दबंग 3' रिलीज हुई है. जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी फिल्म की अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' से तुलना पर अभिनेता ने कहा कि हर किसी की फिल्म को कमाई करनी चाहिए और यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है.
फिल्म क्रिटिक्स और फिल्म बिजनेस के जानकारों का मानना है कि 'गुड न्यूज' पहले दिन 18 से 20 करोड़ की कमाई करेगी. वहीं सलमान खान की 'दबंग 3' ने अपने ओपनिंग डे पर 24.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, जब अभिनेता से पूछा गया कि उनके साथ रिलीज होने वाली फिल्में कम कमाई करती हैं तो क्या वह खुश होते हैं? इस पर अभिनेता ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'क्या? इसमें अच्छा क्या है? अक्की(अक्षय कुमार) की फिल्म को मेरी फिल्म से बेहतर करना चाहिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा खुश होगी अगर अक्की की फिल्म हमारी फिल्मों से बड़े कलेक्शन के साथ शुरू होती है. लेकिन यह भी ठीक है. मेरा मानना है कि यह मेरे या अक्की या शाहरूख की फिल्म के बारे में नहीं है. मैं कहता हूं हमारी सभी फिल्मों को बड़ी ओपनिंग मिलनी चाहिए और बहुत सारे पैसे कमाने चाहिए, क्योंकि यह हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा है. हां, यह कम बड़ी ओपनिंग है लेकिन बुरी नहीं है, हमारे देश की मौजूदा हालत में यह बहुत अच्छी ओपनिंग है.'
पढ़ें- भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू
'दबंग' स्टार ने पिछली रात इंडस्ट्री में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी की थी, जिसमें शाहरूख खान, सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, सई मांजरेकर, बिपाशा बसु, डेजी शाह और परिवारवाले मौजूद थे.
सलमान ने केक काटने और मीडिया के साथ शेयर करने के बाद कहा था, 'हमारी फिल्म दबंग 3 की भी एक खास नंबर में ओपनिंग की उम्मीद थी लेकिन उससे कम में हुई लेकिन फिर भी मैं अपने फैंस को शुक्रिया कहूंगा जो थिएटर्स में जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई हमारी फिल्म देखने के लिए खर्च करते हैं. हम उनके पैसों का मूल्य चुकाने के लिए और मेहनत से काम करने का वादा करते हैं. मैं अपने सभी फैंस को सैल्यूट करता हूं. अभी फिलहाल देश के मुश्किल हालातों में हमें जो कलेक्शन मिला है उससे हम खुश हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अक्षय की एक और फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अगले ईद पर रिलीज होने वाली है और सालों से सलमान खान को फैंस बॉक्स ऑफिस की ईदी देते आए हैं, चाहे वह 'बजरंगी भाईजान' हो या 'किक', 'एक था टाइगर', 'बॉडीगार्ड' और 'सुल्तान'. सलमान की 'राधे' भी ईद 2020 पर रिलीज होने जा रही है.
पढ़ें- FLASHBACK 2019: 10 फिल्में जिसने फैलाया सामाजिक संदेश
सलमान ने कहा, 'जहां तक अक्की की गुड न्यूज के बारे में बात है तो रिपोर्ट्स हैं कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि यह भी अक्की की हिट फिल्मों में से एक हो. वह मेरा दोस्त है और मैं उसे बहुत समय से जानता हूं और सचमें उसके भले के लिए दुआ करता हूं.'
सलमान ने अपने फैंस को लगातार सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया कहने के दौरान हंसते हुए मजाक किया, 'मेरी फिल्म भी जब 100 करोड़ कमाती है तो क्रिटिक उसे 'फ्लॉप' मानते हैं.'
'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए अपने दूसरे वीकेंड तक 126.55 करोड़ की कमाई की है.
इनपुट्स- आईएएनएस