मुंबई : एक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलीवुड को बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने भले ही बॉलीवुड में एंट्री कर ली हो, लेकिन उनके भाई इब्राहिम अली खान अब भी बॉलीवुड के रूपहले पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इब्राहिम फिल्मों में अपनी पारी खेलने जा रहे हैं या नहीं लेकिन वे अपनी बहन सारा के साथ मैगजीन कवर पर तो अपनी शुरूआत कर ही चुके हैं.
एक लेटेस्ट मैगजीन कवर में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा तैयार किए गए आकर्षक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. दोनों ही भाई-बहन इस लुक में काफी क्लासी नज़र आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये पहली बार है जब सारा और इब्राहिम ने साथ मिलकर किसी मैगजीन के कवर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो. इब्राहिम अली खान इस तस्वीर में अपने पिता सैफ अली खान जैसे दिखाई दे रहे हैं. इब्राहिम और सारा एक बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं और वे अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नज़र आई थी. इस फिल्म के अलावा वे वरूण धवन के साथ फिल्म कुली नं. 1 में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आजकल में भी नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. सारा ने अपने करियर की शुरूआत केदारनाथ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी.
वहीं, सारा से अलग इब्राहिम ने अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है लेकिन उनके पिता साफ कर चुके हैं कि इब्राहिम भी फिल्मी दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि ये काफी आकर्षक प्रोफेशन है जिसके सहारे सुपरस्टारडम का सफर तय किया जा सकता है.