दुबई : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सिंगर सोनू निगम वर्तमान में दुबई में अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
सोनू ने बताया, 'मैं 5 मार्च तक हिमालय में था और तब मेरा मुंबई का कॉन्सर्ट स्थगित हो गया था, इसलिए मैंने 17 मार्च तक दुबई में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया. अब मैं तब तक नहीं लौटूंगा जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते.'
उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा, 'मुझे अपने पिता और बहन के साथ रहना अच्छा लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि दुबई और मुंबई एयरपोर्ट के बीच का सफर मेरे लिए खतरनाक हो सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हम आम तौर पर घर के अंदर हैं. निवान (सोनू का बेटा) दुबई में पढ़ रहा है और उसका स्कूल बंद है इसलिए हमारे पास घर के अंदर काम करने के लिए पर्याप्त समय है. बहुच ज्यादा जरूरी ना हो तो घर के बाहर ना निकलें.
इतना ही नहीं, "हर घड़ी बदल रही है" फेम सिंगर ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान अपने प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन प्रदर्शन करने का भी फैसला किया है.
पढ़ें : कनिका और राणा कंट्रोवर्सी पर ऋषि ने कहा-'कुछ कपूरों के लिए कठिन समय है'
ऑनलाइन कॉन्सर्ट के पीछे अपने विचार को साझा करते हुए सोनू ने कहा, 'चूंकि पूरे देश ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन कर हमारे प्रधानमंत्री की अपील का पालन करने का फैसला किया है, तो वहीं मैं 8 बजे ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने के बारे में सोच रहा हूं.'
मैं न केवल भारतीयों बल्कि भारतीय संगीत का अनुसरण करने वाले सभी लोगों के लिए एक संगीत कार्यक्रम करूंगा, मेरे विभिन्न सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. यह एक पहला टाइमर है जिससे हम पूरी तरह से सावधान रहें, कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए.
(इनपुट-आईएएनएस)