ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का असर : 'सूर्यवंशी' की रिलीज पोस्टपोंड - सूर्यवंशी रिलीज पोस्टपोंड

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अक्षय कुमार स्टारर आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया गया है. वहीं इरफान खान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' दिल्ली के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी.

ETVbharat
बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का असर : 'सूर्यवंशी' की रिलीज पोस्टपोंड
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:26 PM IST

मुंबईः रोहित शेट्टी की टीम ने फैसला किया है कि उनकी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाए. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से अक्षय और कैटरीना स्टारर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया गया है.

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बड़ा सा नोट पोस्ट करके रिलीज डेट पोस्टपोंड होने की खबर दी. अभिनेता ने ट्वीट में कैप्शन लिखा, 'हमारी सुरक्षा सबसे पहले हैं, और हमेशा पहले रहेगी. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.'

आज ही दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है और राजधानी में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. जिससे अगले शुक्रवार रिलीज हो रही इरफान खान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' और अर्जुन कपूर स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज पर भी असर पड़ेगा. दोनों फिल्में दिल्ली में रिलीज नहीं हो पाएंगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस का असर : दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगा ताला

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिल्म में अक्की और कैट के साथ कॉप यूनिवर्स के बाकी दोनों सुपरकॉप सिंघम उर्फ अजय देवगन और सिम्बा उर्फ रणवीर सिंह भी अहम कैमियो करने वाले थे.

इसी बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा '83' को भी पोस्टपोंड करने की बात चल रही है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः रोहित शेट्टी की टीम ने फैसला किया है कि उनकी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाए. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से अक्षय और कैटरीना स्टारर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया गया है.

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बड़ा सा नोट पोस्ट करके रिलीज डेट पोस्टपोंड होने की खबर दी. अभिनेता ने ट्वीट में कैप्शन लिखा, 'हमारी सुरक्षा सबसे पहले हैं, और हमेशा पहले रहेगी. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.'

आज ही दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है और राजधानी में सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. जिससे अगले शुक्रवार रिलीज हो रही इरफान खान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' और अर्जुन कपूर स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज पर भी असर पड़ेगा. दोनों फिल्में दिल्ली में रिलीज नहीं हो पाएंगी.

पढ़ें- कोरोना वायरस का असर : दिल्ली में सिनेमाघरों पर लगा ताला

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिल्म में अक्की और कैट के साथ कॉप यूनिवर्स के बाकी दोनों सुपरकॉप सिंघम उर्फ अजय देवगन और सिम्बा उर्फ रणवीर सिंह भी अहम कैमियो करने वाले थे.

इसी बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा '83' को भी पोस्टपोंड करने की बात चल रही है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.