मुंबईः भारतीय प्रोड्यूसर्स गिल्ड (गिल्ड) ने मंगलवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस के चलते फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज की शूटिंग बंद होने से प्रभावित दैनिक मजदूरों के लिए रिलीफ फंड का इंतजाम किया गया है.
ट्विटर पर साझा किए गए स्टेटमेंट में गिल्ड ने फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों से इस फंड में अपना योगदान देने की अपील की ताकि अपने साथियों की आम जरूरतों को पूरा किया जा सके.
स्टेटमेंट में लिखा गया, 'कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से सभी एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह बंद किए जाने वाली बात को ध्यान में रखते हुए, हम ने रिलीफ फंड बनाने का फैसला किया है, इसमें उन लोगों की मदद की जाएगी जो दैनिक रूप में फिल्मों में मजदूरी करते हैं.'
-
IMPORTANT... Producers Guild of India announce Relief Fund for daily wage earners impacted by complete shutdown of film,
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
television and OTT productions... OFFICIAL statement... #CoronaVirus #COVID19 pic.twitter.com/UywHCZL3O3
">IMPORTANT... Producers Guild of India announce Relief Fund for daily wage earners impacted by complete shutdown of film,
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2020
television and OTT productions... OFFICIAL statement... #CoronaVirus #COVID19 pic.twitter.com/UywHCZL3O3IMPORTANT... Producers Guild of India announce Relief Fund for daily wage earners impacted by complete shutdown of film,
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2020
television and OTT productions... OFFICIAL statement... #CoronaVirus #COVID19 pic.twitter.com/UywHCZL3O3
पढ़ें- कोरोना वायरस प्रभाव : सुधीर मिश्रा, मोटवाने ने फिल्म मजदूरों को लेकर जताई चिंता
यह फैसला फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के द्वारा दैनिक मजदूरों की जिंदगी के बारे में चिंता जाहिर करने के बाद लिया गया है.
बता दें कि कई सिनेमा कमेटी जैसे कि वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लॉइज, इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन और गिल्ड ने रविवार को 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट को रोकने का फैसला लिया, ताकि जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके.
सुधीर मिश्रा ने इसके बाद अपने ट्विटर हैंडल पर सबसे पहले दैनिक मजदूरों का मुद्दा उठाया था.
इसी बीच, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने भी अपने सभी प्रोडक्शन प्रोजेक्ट की शूटिंग बंद कर दी है. खुद निर्माता ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी थी.
(इनपुट्स- पीटीआई)