मुंबई : कोरोना वायरस का असर पुरी दुनिया पर दिख रहा है, लोग इससे बुरी तरह ग्रसित हो रहे हैं. अब इससे फिल्मी दुनिया भी प्रभावित हो रही है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडिया साझा कर सबको सतर्क रहने के लिए कहा.
साझा किया वीडियो में अभिनेत्री द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम में किए हुए नमस्ते का एक कोलाज है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नमस्ते पुराना है, लेकिन दुनिया भर में परिवर्तन की अवधि के समय लोगों का अभिवादन करने के लिए अच्छा तरीका है. कृपया सभी सुरक्षित रहें.'
उन्होंने कोरोनावायरस का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह तो स्पष्ट था कि वह किस बारे में बात कर रही हैं.
स्पष्ट है कि प्रियंका अपनी अंतर्राष्ट्रीय पारी की शुरुआत से ही दुनिया का अभिवादन 'नमस्ते' के साथ करती हैं. जो वीडिया उन्होंने शेयर किया है उसमें वह पहले जिस भी कार्यक्रम में गईं हैं, नमस्ते से ही सभी का अभिवादन किया है. उसी पल का एक कोलाज है. जो कि उनके सार्वजनिक आचरण का एक हिस्सा है.
कोरोनो वायरस को अब एक महामारी घोषित कर दिया गया है, जिससे पुरी दुनिया संकट से घिर चुकी है. चीन के बाहर, यूरोप, इटली बुरी तरह खूंखार कोरोना वायरस के प्रभाव में है. वह पहले ही सैकड़ों मौतें देख चुके हैं.
पढ़ें : कोरोना वायरस : बिग बी ने सुनाई एक कविता कहा-'आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब'
गुरुवार को चौंकाने वाली खबर आई कि अनुभवी अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को हाल ही में कोरोनावायरस से ग्रसित होने का पता चला. इस बात की जानकारी हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने ट्विटर के जरिए दी. अभिनेता अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे.
कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रशंसकों से अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है.
बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.