ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस : पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी अभिनेता के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:23 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के तौर पर, मुंबई पुलिस अधिकारी ने कुछ मुख्य प्रोडक्शन हाउसेस को बुलाना शुरू किया है. उन्होंने यशराज फिल्म्स को भी लेटर भेजकर स्वर्गीय अभिनेता के साथ कंपनी के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स मांगी है.

sushant singh rajput, YRF, ETVbharat
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस : पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी अभिनेता के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या केस में पुलिस की छानबीन चल रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को लेटर भेजा है और उनसे अभिनेता के साथ किए गए सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की जानकारी मांगी है.

34 वर्षीय राजपूत को उनके बांद्रा वाले घर में लटका हुआ पाया गया था, जिसकी वजह से पूरी इंड्स्ट्री शोक में डूबी हुई है.

अधिकारी ने बताया, 'पुलिस कई मामलों की जांच कर रही है, जिसमें पेशेवर दुश्मनी भी शामिल है, अगर हुई तो.'

अब तक, बांद्रा पुलिस ने 13 से ज्यादा लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें राजपूत के परिवार वाले, करीबी दोस्त, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी शामिल हैं.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रोफेशनल एंगल से देखते हुए, पुलिस ने कुछ प्रमुख प्रोडक्शन हाउसेस को पूछताछ के लिए बुलाना शुरू किया है. इसी में, पुलिस ने गुरुवार को यशराज फिल्म्स को लेटर भेज कर उनसे स्वर्गीय अभिनेता के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स मांगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने साइन किए गए कॉन्ट्रैक्टस की कॉपी भी मांगी है.'

अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में, पुलिस उन लोगों को बुला सकती है जो प्रोडक्शन हाउसेस और अभिनेता के बीच प्रोजेक्ट साइन करने में अहम भूमिका निभा रहे थे.

राजपूत ने यशराज फिल्म्स की 'शुद्ध देसी रोमांस' (2013) जिसे मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' (2015) में काम किया है.

पढ़ें- सोनू निगम ने दी चेतावनी : 'म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर', वीडियो देखें...

इस बैनर के साथ अभिनेता की तीसरी फिल्म 'पानी' होने वाली थी, जिसे शेखर कपूर ने बनाया है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार वाईआरएफ प्रोजेक्ट से पीछे हट गई थी.

(इनपुट्स- पीटीआई)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या केस में पुलिस की छानबीन चल रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को लेटर भेजा है और उनसे अभिनेता के साथ किए गए सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की जानकारी मांगी है.

34 वर्षीय राजपूत को उनके बांद्रा वाले घर में लटका हुआ पाया गया था, जिसकी वजह से पूरी इंड्स्ट्री शोक में डूबी हुई है.

अधिकारी ने बताया, 'पुलिस कई मामलों की जांच कर रही है, जिसमें पेशेवर दुश्मनी भी शामिल है, अगर हुई तो.'

अब तक, बांद्रा पुलिस ने 13 से ज्यादा लोगों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें राजपूत के परिवार वाले, करीबी दोस्त, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी शामिल हैं.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'प्रोफेशनल एंगल से देखते हुए, पुलिस ने कुछ प्रमुख प्रोडक्शन हाउसेस को पूछताछ के लिए बुलाना शुरू किया है. इसी में, पुलिस ने गुरुवार को यशराज फिल्म्स को लेटर भेज कर उनसे स्वर्गीय अभिनेता के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स मांगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने साइन किए गए कॉन्ट्रैक्टस की कॉपी भी मांगी है.'

अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में, पुलिस उन लोगों को बुला सकती है जो प्रोडक्शन हाउसेस और अभिनेता के बीच प्रोजेक्ट साइन करने में अहम भूमिका निभा रहे थे.

राजपूत ने यशराज फिल्म्स की 'शुद्ध देसी रोमांस' (2013) जिसे मनीष शर्मा ने निर्देशित किया था और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' (2015) में काम किया है.

पढ़ें- सोनू निगम ने दी चेतावनी : 'म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर', वीडियो देखें...

इस बैनर के साथ अभिनेता की तीसरी फिल्म 'पानी' होने वाली थी, जिसे शेखर कपूर ने बनाया है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार वाईआरएफ प्रोजेक्ट से पीछे हट गई थी.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.