मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसके बाद से ही यह चर्चा में चल रहा है और इसकी तुलना फिल्म 'कबीर सिंह' से की जा रही है.
पढ़ें: 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं तापसी
अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' में घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, जिसके आधार पर तलाक और ऐसी ही कई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
एक लीडिंग चैनल के साथ इंटरव्यू में तापसी ने अपनी फिल्म की तुलना 'कबीर सिंह' से किए जाने पर कहा कि, 'कबीर सिंह' में उन्होंने वही दिखाया जो उनकी सोच थी. अपनी फिल्म में हम वो दिखाएंगे, जो हमारी सोच है.'
सिनेमा सोसाइटी का रिफ्लेक्शन है. सिनेमा का असर सोसाइटी पर दिखता है.
जैसे कि उदारहण के लिए हम ले सकते हैं, सलमान खान की 'तेरे नाम' फिल्म, जब यह फिल्म रिलीज हुई थी. तो इसमें सलमान का हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ था. उस समय आप सड़क पर निकल जाएं तो कई सारे लड़के इसी हेयर स्टाइल के साथ दिखते थे.
जैसे कि फिल्म का कोई एक पंचलाइन फेमस हो जाता है तो, हम उसे घर में भी हर बात में रिपीट करते रहते हैं.
तापसी ने आगे कहा, 'अगर आप फिल्म में एक विलेन का डायलॉग बोल रहे हैं तो उसे हीरो की तरह प्रेजेन्ट ना करें.'
जो दिखाएं वह रियल हो, मतलब अगर विलेन का कैरेक्टर है तो लोग उसे उसी नजर से देखें ना कि उसको एक हीरो के अंदाज में दिखाया जाए.
बता दें फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर देख आप हैरान हो जाएंगे. इस फिल्म में तापसी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
तापसी पन्नू की यह फिल्म मैसेज देती है कि एक थप्पड़ छोटी बात नहीं होती है. इसके साथ ही ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे एक थप्पड़ शादी-शुदा कपल की पूरी जिंदगी बदल देता है. 'पिंक', 'मुल्क' और 'सांड की आंख' के बाद अब 'थप्पड़' में भी तापसी पन्नू अपनी दमदार एक्टिंग के साथ नजर आने वाली हैं.
फिल्म में तापसी के अलावा पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, कुमुद मिर्जा और मानव कौल भी नजर आने वाले हैं.
28 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.