ETV Bharat / sitara

कंगना के सपोर्ट में उतरे सीएम पेमा खांडू , कहा- असली लीडर - अरुणाचल प्रदेश

'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर कंगना रनौत बॉलीवुड स्टार्स पर भड़की हुई हैं क्योंकि स्टार्स ने 'झांसी की रानी' जैसी फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कंगना का सपोर्ट किया है.

सौ.ट्वीटर
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 2:27 PM IST

हैदराबाद : पिछले दिनों 'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना था कि बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला है. कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लेते हुए लताड़ लगाई थी. कंगना इस बात से नाराज हैं कि 'झांसी की रानी' पर फिल्म होने के बावजूद किसी सितारे ने मणिकर्णिका की तारीफ़ नहीं की.

bollywood gossip
सौ.ट्वीटर
undefined


इस पूरे मामले में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कंगना रनौत का समर्थन किया है. पेमा खांडू ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना ने सच में साबित कर दिया है कि सफलता क्या होती है. कंधो पर जिम्मेदारी लेना, सफल होने का मतलब होता है. एक लीडर की तरह काम करना." मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका की सफलता के लिए कंगना रनौत को शुभकामनाएं भी दीं.

undefined


बता दें कि कंगना ने अलग-अलग इंटरव्यूज में आरोप लगाए कि उनकी फिल्म को बॉलीवुड के किसी भी सितारे ने सपोर्ट नहीं किया है. खासकर कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लिया था. कंगना का कहना था- "मेरे खिलाफ बड़ा रैकेट चल रहा है.''

undefined

हैदराबाद : पिछले दिनों 'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना था कि बॉलीवुड में उनको बिल्कुल समर्थन नहीं मिला है. कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लेते हुए लताड़ लगाई थी. कंगना इस बात से नाराज हैं कि 'झांसी की रानी' पर फिल्म होने के बावजूद किसी सितारे ने मणिकर्णिका की तारीफ़ नहीं की.

bollywood gossip
सौ.ट्वीटर
undefined


इस पूरे मामले में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कंगना रनौत का समर्थन किया है. पेमा खांडू ने ट्विटर पर लिखा, "कंगना ने सच में साबित कर दिया है कि सफलता क्या होती है. कंधो पर जिम्मेदारी लेना, सफल होने का मतलब होता है. एक लीडर की तरह काम करना." मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका की सफलता के लिए कंगना रनौत को शुभकामनाएं भी दीं.

undefined


बता दें कि कंगना ने अलग-अलग इंटरव्यूज में आरोप लगाए कि उनकी फिल्म को बॉलीवुड के किसी भी सितारे ने सपोर्ट नहीं किया है. खासकर कंगना ने मणिकर्णिका का सपोर्ट नहीं करने को लेकर आमिर खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों का नाम लिया था. कंगना का कहना था- "मेरे खिलाफ बड़ा रैकेट चल रहा है.''

undefined
Keywords: Amitabh Bachchan, Govind Namdev, Ram Gopal Bajaj, "Madhukar Shah Bundela", Satish Kaushik, Chandraprakash Dwivedi, "Sarkar Raj", Sujoy Ghosh's "Badla", Nagraj Manjule's "Jhund"

I am ordinary artiste : Amitabh Bachchan

Description: Megastar Amitabh Bachchan finds it embarrassing to be tagged as the 'Star Of The Millennium' saying the title came his way due to a computer error perhaps, and insists he is just an "ordinary artiste".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.