मुंबई: नई पीढ़ी के प्रशंसकों में 'हाउसफुल' सीरीज की वजह से आखिरी पास्ता के तौर पर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय 'विकुन टाक' से मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मुंबई: नई पीढ़ी के प्रशंसकों में 'हाउसफुल' सीरीज की वजह से आखिरी पास्ता के तौर पर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय 'विकुन टाक' से मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं.
">
मुंबई: नई पीढ़ी के प्रशंसकों में 'हाउसफुल' सीरीज की वजह से आखिरी पास्ता के तौर पर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय 'विकुन टाक' से मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं.
">
मुंबई: नई पीढ़ी के प्रशंसकों में 'हाउसफुल' सीरीज की वजह से आखिरी पास्ता के तौर पर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय 'विकुन टाक' से मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं.
इस बारे में अभिनेता ने कहा, "सामाजिक-कॉमेडी शैली की मराठी फिल्म करना हमेशा से मेरी लिस्ट में रहा है. मराठी ह्युमर की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. मुझे इस भाषा से प्यार है. मुंबई में पैदा होने की वजह से मराठी बोलने में मुझे कभी परेशानी नहीं आई, क्योंकि हिंदी मेरी जहां मातृभाषा थी, वहीं मराठी मेरी पितृभाषा रही है."
चंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मराठी फिल्म 'विकुन टाक' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''मामा मिया से वाला वाला, मेरी पहली मराठी फिल्म.''
समीर पाटिल द्वारा निर्देशित और उत्तुंग ठाकुर द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वंचित वर्ग की वास्तविक जीवन की समस्याओं पर केंद्रित है. इस मुद्दे से निपटने के लिए व्यंग्य का इस्तेमाल किया गया है.
ठाकुर को "बालक-पालक" और "येलो" जैसी जीवन शैली वाली फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है.
ठाकुर ने कहा, "अपनी फिल्मों के माध्यम से, मैं हमेशा सिनेमा को चित्रित करना चाहता हूं, जिसमें एक दर्शक का सिर्फ मनोरंजन नहीं होता, बल्कि उसका ज्ञान होता है. मैं फिल्म की विषयवस्तु और विषय में व्यक्तिगत रुचि लेता हूं और उसी के अनुसार फिल्म का चयन करता हूं. 'विकुन टाक' एक ऐसी फिल्म है."
इनपुट-आईएएनएस