पटना: बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे आज सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब की धरती पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में पहुंचकर गुरु जी चरणों मे माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया.
पढ़ें: 'छपाक' में राइटिंग क्रेडिट को लेकर विवाद, कोर्ट पहुंचा मामला
इसके बाद हरमंदिर की ओर से उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. अभिनेता चंकी पांडे ने कहा की, 'मैं यहां पहली बार आया हूं और यहां आकर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं.'
इस दौरान अभिनेता चंकी पांडे को देखने वालों की भीड़ मंदिर में भी लग गयी. भारी संख्या में लोग चंकी के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. बता दें की, पटना साहिब सिख समुदाय की पवित्र स्थली है.
लेकिन हर धर्म के लोग यहां आकर मंदिर की भव्यता को देखना चाहते हैं. अब तक देश की कई जानी-मानी हस्तियां गुरुद्वारा में आकर माता टेक चुकी हैं. जिसमें नेता, अभिनेता, उद्योगपति और अन्य लोग शामिल हैं.
26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 1986 में एक्टिंग स्कूल में सिखाने का काम किया है. वह अक्षय कुमार जैसे तमाम दिग्गज कलाकारों से सीनियर हैं.
चंकी पांडे को बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता है क्योंकि वह भारत में चाहे कितने ही फ्लॉप रहे हों लेकिन बांग्लादेश में उनकी पॉपुलैरिटी काफी है. वहां पर उनकी तमाम फिल्में सुपरहिट रही हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म 'तेजाब' के मुन्ना के किरदार से मिली थी.
1987 से लेकर 1993 तक उनकी फिल्में हिंदी सिनेमा में अच्छी चलीं. लेकिन फिर अचानक उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप होना शुरू हो गईं. उसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की ओर रुख कर लिया. वहां पर उनकी फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस किया और वह मशहूर हो गए.