ETV Bharat / sitara

निर्भया रेप केस फैसलाः बॉलीवुड सेलेब्स का मिला जुला रिएक्शन - बॉलीवुड सेलेब्स का मिला जुला रिएक्शन

हर्षदीप कौर, रवीना टंडन, अनुपम खेर समेत अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर अपनी राय जाहिर की.

Btown reaction on nirbhaya rape case verdict
निर्भया रेप केस फैसले पर बॉलीवुड का रिएक्शन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 5:20 PM IST

मुंबईः हिंदी फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों ने 2012 में हुए निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. कुछ ने इसे न्याय की जीत बताई तो कुछ लोग हैं जिन्हें 'पब्लिक हैंगिंग'(जनता के सामने फांसी पर लटकाना) चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस केस के चारों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई, जो कि इस घिनौने और सबसे दुर्लभ क्राइम में शामिल थे. इस घिनौने कांड के बाद पूरे देश भर में गुस्से का माहौल बना था.

फैसले के बाद, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी, बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शनः

मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'इस खबर को पढ़कर जान में जान आ गई... निर्भया केस के आरोपियों को 22 जनवरी को लटकाया जाएगा.. आखिरकार न्याय दिया गया. #निर्भया.'

  • Relieved to read this news!!

    The culprits of Nirbhaya's case to be hanged on 22nd Jan!!

    Justice is finally being served 🙏🏼#Nirbhaya

    — Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- तानाजी BTS: देखिए 300 फुट ऊंची घाटी का रिक्रिएशन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, #आखिर में न्याय.'

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'निर्भया के आदरणीय माता एवं पिता जी! तो निर्भया के हत्यारों के फाँसी की तारीख़ तय हो ही गयी. बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. आपके साथ करोड़ों हिंदुस्तानियों को इस फ़ैसले का इंतेज़ार था. लेकिन इन सात सालों में आपने हमें सिखाया कि धैर्य और क़ानून में विश्वास क्या होता है!! आदरभाव. 🙏🙏'

PC-Anupam Kher Twitter
PC-Anupam Kher Twitter

'सनम रे' और 'कबीरा' जैसे गाने के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया, '22 January को #निर्भया के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी. #हैप्पी न्यू ईयर इंडिया, अब #रेस्ट इन पीस निर्भया.'

  • 22 January को #Nirbhaya के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी। #HappyNewYear India, Now #RestInPeace Nirbhaya.

    — Manoj Muntashir (@manojmuntashir) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबईः हिंदी फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों ने 2012 में हुए निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. कुछ ने इसे न्याय की जीत बताई तो कुछ लोग हैं जिन्हें 'पब्लिक हैंगिंग'(जनता के सामने फांसी पर लटकाना) चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस केस के चारों आरोपियों को मौत की सजा सुनाई, जो कि इस घिनौने और सबसे दुर्लभ क्राइम में शामिल थे. इस घिनौने कांड के बाद पूरे देश भर में गुस्से का माहौल बना था.

फैसले के बाद, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी, बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शनः

मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'इस खबर को पढ़कर जान में जान आ गई... निर्भया केस के आरोपियों को 22 जनवरी को लटकाया जाएगा.. आखिरकार न्याय दिया गया. #निर्भया.'

  • Relieved to read this news!!

    The culprits of Nirbhaya's case to be hanged on 22nd Jan!!

    Justice is finally being served 🙏🏼#Nirbhaya

    — Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- तानाजी BTS: देखिए 300 फुट ऊंची घाटी का रिक्रिएशन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, #आखिर में न्याय.'

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'निर्भया के आदरणीय माता एवं पिता जी! तो निर्भया के हत्यारों के फाँसी की तारीख़ तय हो ही गयी. बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. आपके साथ करोड़ों हिंदुस्तानियों को इस फ़ैसले का इंतेज़ार था. लेकिन इन सात सालों में आपने हमें सिखाया कि धैर्य और क़ानून में विश्वास क्या होता है!! आदरभाव. 🙏🙏'

PC-Anupam Kher Twitter
PC-Anupam Kher Twitter

'सनम रे' और 'कबीरा' जैसे गाने के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया, '22 January को #निर्भया के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी. #हैप्पी न्यू ईयर इंडिया, अब #रेस्ट इन पीस निर्भया.'

  • 22 January को #Nirbhaya के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी। #HappyNewYear India, Now #RestInPeace Nirbhaya.

    — Manoj Muntashir (@manojmuntashir) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

निर्भया रेप केस फैसलाः बॉलीवुड सेलेब्स का मिला जुला रिएक्शन

ऋषि कपूर, नेहा शर्मा, वरुण धवन, रवीना टंडन समते अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर अपनी राय जाहिर की.



मुंबईः हिंदी फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों ने 2012 में हुए निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. कुछ ने इसे न्याय की जीत बताई तो कुछ लोगों हैं जिन्हें 'पब्लिक हैंगिंग'(जनता के सामने फांसी पर लटकाना) चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस केस के चारों आरोपियों की मौत की सजा सुनाई, जो कि इस घिनौने और सबसे दुर्लभ क्राइम में शामिल थे. इस घिनौने कांड के बाद पूरे देश भर में गुस्से का माहौल बना था.

फैसले के बाद, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी, बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शनः

मशहूग गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'इस खबर को पढ़कर जान में जान आ गई... निर्भया केस को आरोपियों को 22 जनवरी को लटकाया जाएगा.. आखिरकार न्याय दिया गया. #निर्भया.'

अभिनेत्री-निर्माता रवीना टंडन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, #आखिर में न्याय.'

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'निर्भया के आदरणीय माता एवं पिता जी! तो निर्भया के हत्यारों के फाँसी की तारीख़ तय हो ही गयी. बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. आपके साथ करोड़ों हिंदुस्तानियों को इस फ़ैसले का इंतेज़ार था. लेकिन इन सात सालों में आपने हमें सिखाया कि धैर्य और क़ानून में विश्वास क्या होता है!! आदरभाव. 🙏🙏'

'सनम रे' और 'कबीरा' जैसे गाने के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया, '22 January को #निर्भया के गुनहगारों पर मौत की मुहर लग जाएगी.  #हैप्पी न्यू ईयर इंडिया, अब #रेस्ट इन पीस निर्भया.'


Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.