ETV Bharat / sitara

महामारी के बीच वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी - celebs holidaying amid pandemic

महामारी के बीच मालदीव और गोवा जैसे विदेशी स्थानों पर वेकेशन मनाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर. सोशल मीडियो पर नोट पोस्ट कर निकाला अपना गुस्सा.

शोभा डे
शोभा डे
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 8:30 PM IST

हैदराबाद : मालदीव और गोवा जैसे विदेशी स्थानों पर वेकेशन मनाने वाले सेलेब्स पर लेखिका शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर का गुस्सा फूटा है.

लेखिका ने मशहूर हस्तियों से सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट न करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि जब देश महामारी से जूझ रहा है तब सोशल मीडिया पर अपने छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करना असंवेदनशील है.

देखें : महामारी पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुनाई दिल छू लेने वाली कविता

बता दें कि मंगलवार को शोभा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो कि मूल रूप से सेलिब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर ने लिखा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहिणी ने उन सेलेब्स को लताड़ लगाई है जो इस समय मालदीव और गोवा की छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

रोहिणी ने लिखा, 'मालदीव, गोवा और विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाने वाले याद रखें यह आप के लिए हॉलिडे है. जबकि हर जगह महामारी का हाहाकार है. इसलिए असंवेदनशील बेवकूफ मत बनो.'

पढ़ें : माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल

रोहिणी ने आगे लिखा,'यह आपके इंस्टाग्राम नंबरों को बढ़ाने का वक्त नहीं. यह आगे बढ़ कर मदद करने का वक्त है. अगर आप कुछ कर नहीं सकते हैं, तो चुप रहो और घर पर रहो. या अपने हॉलिडे होम में चुप रहो ... मास्क पहनो. तस्वीरें पोस्ट न करें. यह फैशन वीक या किंगफिशर कैलेंडर का समय नहीं है.'

रोहिणी का यह पोस्ट शेयर करते हुए शोभा डे ने लिखा, 'ऐसी तस्वीरों को पोस्ट करना बेहदूगी है. आप इस बुरे वक्त में इस तरह के ब्रेक ले सकते हैं, आप खुशनसीब हैं. लेकिन एक एहसान करें...इसे निजी रखें.'

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटानी जैसी बॉलीवुड हस्तियां महामारी के बीच मालदीव में छुट्टियां मना चुके हैं.

हैदराबाद : मालदीव और गोवा जैसे विदेशी स्थानों पर वेकेशन मनाने वाले सेलेब्स पर लेखिका शोभा डे और सेलेब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर का गुस्सा फूटा है.

लेखिका ने मशहूर हस्तियों से सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट न करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि जब देश महामारी से जूझ रहा है तब सोशल मीडिया पर अपने छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करना असंवेदनशील है.

देखें : महामारी पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने सुनाई दिल छू लेने वाली कविता

बता दें कि मंगलवार को शोभा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो कि मूल रूप से सेलिब्रिटी मैनेजर रोहिणी अय्यर ने लिखा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहिणी ने उन सेलेब्स को लताड़ लगाई है जो इस समय मालदीव और गोवा की छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

रोहिणी ने लिखा, 'मालदीव, गोवा और विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाने वाले याद रखें यह आप के लिए हॉलिडे है. जबकि हर जगह महामारी का हाहाकार है. इसलिए असंवेदनशील बेवकूफ मत बनो.'

पढ़ें : माधुरी दीक्षित बाजरे दा सिट्टा ट्रेंड में हुईं शामिल

रोहिणी ने आगे लिखा,'यह आपके इंस्टाग्राम नंबरों को बढ़ाने का वक्त नहीं. यह आगे बढ़ कर मदद करने का वक्त है. अगर आप कुछ कर नहीं सकते हैं, तो चुप रहो और घर पर रहो. या अपने हॉलिडे होम में चुप रहो ... मास्क पहनो. तस्वीरें पोस्ट न करें. यह फैशन वीक या किंगफिशर कैलेंडर का समय नहीं है.'

रोहिणी का यह पोस्ट शेयर करते हुए शोभा डे ने लिखा, 'ऐसी तस्वीरों को पोस्ट करना बेहदूगी है. आप इस बुरे वक्त में इस तरह के ब्रेक ले सकते हैं, आप खुशनसीब हैं. लेकिन एक एहसान करें...इसे निजी रखें.'

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटानी जैसी बॉलीवुड हस्तियां महामारी के बीच मालदीव में छुट्टियां मना चुके हैं.

Last Updated : Apr 21, 2021, 8:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.