मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आय दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिससे यह केस दिन-प्रतिदिन सुलझने के बजाए उलझता ही जा रहा है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), द नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी बड़ी जांच एजेंसियां इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही हैं.
इस केस में आज यानी बुधवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.
वहीं दूसरी ओर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्त में लिया है, जिनका रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के साथ कनेक्शन है.
एनसीबी के अनुसार सैमुअल मिरांडा पर रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स की खरीद का आरोप है.
एजेंसी ने मामले के सिलसिले में मुंबई से जैद विलात्रा को भी बुलाया है. विलात्रा ने खुलासा किया कि वह बांद्रा में एक भोजनालय की दुकान चलाते हैं, जो लॉकडाउन के बाद से घाटे में जा रही है. लेकिन ड्रग का सप्लाई कुछ खास लोगों तक करने से वह अच्छी खासी रकम कमा लेते थे. फिलहाल वह भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं.
इसी बीच ईडी ने सुशांत के बिजनेस पार्टनर और दोस्त वरुण माथुर को भी इस केस में पूछताछ के लिए तलब किया है.
पढ़ें : रिया के समर्थन में उतरीं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
जांच अधिकारियों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट से सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आया. जिसके बाद सीबीआई और ईडी के साथ एनसीबी भी इस केस की जांच में जुट गई.
19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. उससे पहले एक्टर के पिता ने पटना में रिया सहित कुछ लोगों पर केस दर्ज कराया था.