ETV Bharat / sitara

'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' का होगा यूएस फेस्ट में प्रीमियर - जरीन खान और अंशुमान झा स्टारर हम भी अकेले तुम भी अकेले

जरीन खान और अंशुमन झा की होमोसेक्सुअल पर आधारित अपकमिंग फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले का यूएस फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा.

B'wood film about gay man lesbian woman to premiere at US fest
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:58 PM IST

मुंबईः जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है, उसका वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी.

वर्ल्ड प्रीमियर की बात सुनकर जरीन ने कहा कि वह खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हैं.

पढ़ें- बुलेट की सवारी करती आईं नजर जरीन खान, तस्वीर देख लोगों ने कह दी ये बात

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हूं, क्योंकि हमारा प्रीमियर न्यूयॉर्क में होगा. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे आशा कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और उन्हें इसे देख कर उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की इंडियन रिलीज डेट भी बताई. फिल्म इंडिया में वैलेंटाइन के मौके पर 2020 में रिलीज होगी.

इस फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 नवंबर के बीच होगा.

मुंबईः जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है, उसका वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी.

वर्ल्ड प्रीमियर की बात सुनकर जरीन ने कहा कि वह खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हैं.

पढ़ें- बुलेट की सवारी करती आईं नजर जरीन खान, तस्वीर देख लोगों ने कह दी ये बात

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हूं, क्योंकि हमारा प्रीमियर न्यूयॉर्क में होगा. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे आशा कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और उन्हें इसे देख कर उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की इंडियन रिलीज डेट भी बताई. फिल्म इंडिया में वैलेंटाइन के मौके पर 2020 में रिलीज होगी.

इस फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 नवंबर के बीच होगा.
Intro:Body:

मुंबईः जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है, उसका वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी.

वर्ल्ड प्रीमियर की बात सुनकर जरीन ने कहा कि वह खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हैं.

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हूं, क्योंकि हमारा प्रीमियर न्यूयॉर्क में होगा. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे आशा कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और उन्हें इसे देख कर उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया.'

इस फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 नवंबर के बीच होगा.


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.