हैदराबाद : फिल्म जगत के नौजवान डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर तैयार हैं. फैंस को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले मोशन पोस्टर का इंतजार है, जो बुधवार (15 दिसंबर) को लॉन्च होने वाला है. इस खुशखबरी के साथ रणबीर और आलिया के फैंस का इंतजार भी अब खत्म हो गया है. दरअसल, फिल्म के पहले मोशन पोस्टर के लॉन्च होने से पहले 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट सामने आ गई है.
![Amitabh Bachchan and ayan mukherjee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13914647_1.png)
यह पहली बार है जब बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणबीर और आलिया किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म पिछले तीन साल से तैयार हो रही थी, फिलहाल फिल्म पर छोटा-मोटा काम अभी भी चल रहा है. इधर, फिल्म की रिलीज डेट सामने आने से फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है.
![ayan mukherjee and nagarjun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13914647_2.png)
दरअसल, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. तरण ने लिखा, 'ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर हाई ऑन वीएफएक्स..अगर डायरेक्टर को सही कंटेट मिलता है, तो गेमचेंजर बन कर उभर सकता है, ये मेरे खुद के विचार हैं, जो मुझे इसका मोशन पोस्टर देखते समय आए'. बता दें, हाल ही में तरण ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर देख कर अपनी राय रखी है. इस फिल्म में बेहतर वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है.
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
-
#Xclusiv... 'BRAHMASTRA' MOTION POSTER: GRAND, HIGH ON VFX... If director #AyanMukerji gets the content right, #Brahmastra could emerge a gamechanger... These were my genuine thoughts when I watched its #MotionPoster, which unveils today evening... Pics... pic.twitter.com/AvNQRbafCt
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Xclusiv... 'BRAHMASTRA' MOTION POSTER: GRAND, HIGH ON VFX... If director #AyanMukerji gets the content right, #Brahmastra could emerge a gamechanger... These were my genuine thoughts when I watched its #MotionPoster, which unveils today evening... Pics... pic.twitter.com/AvNQRbafCt
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2021#Xclusiv... 'BRAHMASTRA' MOTION POSTER: GRAND, HIGH ON VFX... If director #AyanMukerji gets the content right, #Brahmastra could emerge a gamechanger... These were my genuine thoughts when I watched its #MotionPoster, which unveils today evening... Pics... pic.twitter.com/AvNQRbafCt
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2021
तरण ने फिल्म के पहले मोशन पोस्टर पर अपनी राय रखते हुए फिल्म कब रिलीज होगी इस बात की भी जानकारी दी है. फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन पार्ट में बनेगी, जिसका पहला भाग 9 सितंबर 2022 को पांच भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़) में रिलीज होगा.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, साउथ एक्टर नागार्जुन, शाहरुख खान और मौनी रॉय नजर आने वाली हैं.
ये भी पढे़ं : 20 YEARS of K3G : 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' बनीं जाह्नवी कपूर, देखें वीडियो