ETV Bharat / sitara

सिनेमाघरों में फिर चलेगा मिस्टर इंडिया 2 का जादू!... - Mr India sequel

बोनी कपूर ने अपने एक बयान में साफ किया है कि वो मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

Boney Kapoor confirms Mr. India sequel
author img

By

Published : May 30, 2019, 12:28 PM IST

Updated : May 30, 2019, 1:28 PM IST

मुंबई : लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी के अचानक हुए देहांत के बाद अनिल कपूर और बोनी कपूर ने इशारा किया था कि शायद ही वो अब मिस्टर इंडिया के सेकंड पार्ट पर काम करें. यहां तक कि फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपने एक हाल के इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी के बिना वो मिस्टर इंडिया के सीक्वल के बारें में सोच भी नहीं सकते.


जब शेखर कपूर से पूछा गया कि क्या अनिल कपूर और वो मिस्टर इंडिया की अगली कड़ी में सहयोग कर रहे हैं, तो निर्देशक ने जवाब दिया था, "फॉल्स अलार्म". वहीं बोनी और अनिल कपूर के करीबी एक सूत्र का कहना है, “एक और मिस्टर इंडिया कभी नहीं बनेगी. श्रीदेवी चली गईं और श्रीदेवी के बिना मिस्टर इंडिया की कल्पना करना असंभव है. भले ही अनिल कपूर सहमत नहीं थे. लेकिन बोनी कपूर, जो मिस्टर इंडिया के निर्माता थे, कभी भी अपनी दिवंगत पत्नी के बिना सीक्वल बनाने के बारें में सोच भी नहीं सकते.”


लेकिन अब खुद बोनी कपूर ने अपने एक बयान में साफ किया है कि वो मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. बोनी कपूर का कहना हैं. "विचार यह है कि पहले एक रिबूट बनाया जाए और फिर इसकी एक फ्रैंचाइज बनाया जाए. इसे और अधिक कंटेंपरेरी बनाने की आवश्यकता है. हमारे दिमाग में बेसिक स्ट्रक्चर है. हमने अभी तक कोई समय तय नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसे बनाने का इरादा है.


वहीं बोनी कपूर से जब इस बड़े प्रोजेक्ट में डायरेक्टर शेखर कपूर और बाकी कास्ट के शामिल होने पर सवाल किया गया, तो उनका कहना था, ''अगर शेखर फ्री हैं, तो वो इसे निर्देशित कर सकते हैं. कलाकारों और टीम ने फिल्म बनाई, जो वो थी और अगर कोई मूल लाइन-अप में से हिस्सा बनना चाहता है, तो वो हमारे साथ फिर से जुड़ सकते हैं."

  • #MrIndia was made iconic by its children friendly action scenes & Veeru’s Midas touch. I want to dedicate its 32nd anniversary to the man who made these unforgettable moments possible. #VeeruDevgan was an amazing man & I'm lucky to have worked with him. He is sorely missed... pic.twitter.com/jdw1w6ULtI

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी के अचानक हुए देहांत के बाद अनिल कपूर और बोनी कपूर ने इशारा किया था कि शायद ही वो अब मिस्टर इंडिया के सेकंड पार्ट पर काम करें. यहां तक कि फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपने एक हाल के इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी के बिना वो मिस्टर इंडिया के सीक्वल के बारें में सोच भी नहीं सकते.


जब शेखर कपूर से पूछा गया कि क्या अनिल कपूर और वो मिस्टर इंडिया की अगली कड़ी में सहयोग कर रहे हैं, तो निर्देशक ने जवाब दिया था, "फॉल्स अलार्म". वहीं बोनी और अनिल कपूर के करीबी एक सूत्र का कहना है, “एक और मिस्टर इंडिया कभी नहीं बनेगी. श्रीदेवी चली गईं और श्रीदेवी के बिना मिस्टर इंडिया की कल्पना करना असंभव है. भले ही अनिल कपूर सहमत नहीं थे. लेकिन बोनी कपूर, जो मिस्टर इंडिया के निर्माता थे, कभी भी अपनी दिवंगत पत्नी के बिना सीक्वल बनाने के बारें में सोच भी नहीं सकते.”


लेकिन अब खुद बोनी कपूर ने अपने एक बयान में साफ किया है कि वो मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. बोनी कपूर का कहना हैं. "विचार यह है कि पहले एक रिबूट बनाया जाए और फिर इसकी एक फ्रैंचाइज बनाया जाए. इसे और अधिक कंटेंपरेरी बनाने की आवश्यकता है. हमारे दिमाग में बेसिक स्ट्रक्चर है. हमने अभी तक कोई समय तय नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसे बनाने का इरादा है.


वहीं बोनी कपूर से जब इस बड़े प्रोजेक्ट में डायरेक्टर शेखर कपूर और बाकी कास्ट के शामिल होने पर सवाल किया गया, तो उनका कहना था, ''अगर शेखर फ्री हैं, तो वो इसे निर्देशित कर सकते हैं. कलाकारों और टीम ने फिल्म बनाई, जो वो थी और अगर कोई मूल लाइन-अप में से हिस्सा बनना चाहता है, तो वो हमारे साथ फिर से जुड़ सकते हैं."

  • #MrIndia was made iconic by its children friendly action scenes & Veeru’s Midas touch. I want to dedicate its 32nd anniversary to the man who made these unforgettable moments possible. #VeeruDevgan was an amazing man & I'm lucky to have worked with him. He is sorely missed... pic.twitter.com/jdw1w6ULtI

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.