ETV Bharat / sitara

'बड़ों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण हैः' बोमन ईरानी

50 साल की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने इवेंट में बच्चों समेत बड़ों के लिए भी एजुकेशन की नसीहत दी.

boman
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:58 AM IST

गुरूग्रामः एक्टर बोमन ईरानी का मानना है कि बच्चों और जवानों के साथ-साथ बड़े-बुजुर्गों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण है.


अभिनेता ने शुक्रवार को गुरूग्राम में कहा, 'मुझे लगता है कि यंग लोगों के लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है लेकिन उनके लिए भी जो बूढ़े हैं उतनी ही जरूरी है. आज जो लोग बुजुर्ग हैं, बदलते समय में अनुभवी हो रहे हैं लेकिन ज्यादा सीखते हुए दिखाई नहीं देते.'

अभिनेता अपने 50 की उम्र में हैं और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया.

'3 इडियट्स' एक्टर ने आगे कहा, 'जब हम 3 या साढ़े तीन साल के होते हैं तो हमारे मां बाप हमें स्कूल भेजते हैं. हम एजुकेटेड हो जाते हैं और बस खत्म. आज, मेरा एजुकेशन का एक्स्पीरियंस मेरे पोते-पोतियों के साथ हो रहा है.'

पढ़ें- बोमन ईरानी को नॉर्व में मिलेगा सम्मान!

अभिनेता अब दादा बन चुके हैं जिसने काफी चीजें बदल दी है.

'जब मेरा पोता पैदा हुआ, हम बहु को मुबारकबाद देने रूम के अंदर गए. हम सबने बेबी को हग और किस किया. मेरी बहु ने मेरे बेटे से कहा, 'कल तुम जा कर रजिस्टर करा लो'. मैंने कहा, 'हां, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए'. उन्होंने कहा, 'नहीं, स्कूल के लिए.'

अभिनेता ने अच्छी शिक्षा पर जोर दिया.

अभिनेता नए स्कूल मॉडल को सपोर्ट करने के लिए गुरूग्राम में मौजूद थे.

वर्कफ्रंट पर अभिनेता कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.

गुरूग्रामः एक्टर बोमन ईरानी का मानना है कि बच्चों और जवानों के साथ-साथ बड़े-बुजुर्गों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण है.


अभिनेता ने शुक्रवार को गुरूग्राम में कहा, 'मुझे लगता है कि यंग लोगों के लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है लेकिन उनके लिए भी जो बूढ़े हैं उतनी ही जरूरी है. आज जो लोग बुजुर्ग हैं, बदलते समय में अनुभवी हो रहे हैं लेकिन ज्यादा सीखते हुए दिखाई नहीं देते.'

अभिनेता अपने 50 की उम्र में हैं और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया.

'3 इडियट्स' एक्टर ने आगे कहा, 'जब हम 3 या साढ़े तीन साल के होते हैं तो हमारे मां बाप हमें स्कूल भेजते हैं. हम एजुकेटेड हो जाते हैं और बस खत्म. आज, मेरा एजुकेशन का एक्स्पीरियंस मेरे पोते-पोतियों के साथ हो रहा है.'

पढ़ें- बोमन ईरानी को नॉर्व में मिलेगा सम्मान!

अभिनेता अब दादा बन चुके हैं जिसने काफी चीजें बदल दी है.

'जब मेरा पोता पैदा हुआ, हम बहु को मुबारकबाद देने रूम के अंदर गए. हम सबने बेबी को हग और किस किया. मेरी बहु ने मेरे बेटे से कहा, 'कल तुम जा कर रजिस्टर करा लो'. मैंने कहा, 'हां, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए'. उन्होंने कहा, 'नहीं, स्कूल के लिए.'

अभिनेता ने अच्छी शिक्षा पर जोर दिया.

अभिनेता नए स्कूल मॉडल को सपोर्ट करने के लिए गुरूग्राम में मौजूद थे.

वर्कफ्रंट पर अभिनेता कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.

Intro:Body:

'बड़ों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण हैः' बोमन ईरानी

गुरूग्रामः एक्टर बोमन ईरानी का मानना है कि बच्चों और जवानों के साथ-साथ बड़े-बुजुर्गों के लिए भी शिक्षा महत्वपूर्ण है.

अभिनेता ने शुक्रवार को गुरूग्राम में कहा, 'मुझे लगता है कि यंग लोगों के लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है लेकिन उनके लिए भी जो बूढ़े हैं उतनी ही जरूरी है. आज जो लोग बुजुर्ग हैं, बदलते समय में अनुभवी हो रहे हैं लेकिन ज्यादा सीखते हुए दिखाई नहीं देते.'

अभिनेता अपने 50 की उम्र में हैं और उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया.

'3 इडियट्स' एक्टर ने आगे कहा, 'जब हम 3 या साढ़े तीन साल के होते हैं तो हमारे मां बाप हमें स्कूल भेजते हैं. हम एजुकेटेड हो जाते हैं और बस खत्म. आज, मेरा एजुकेशन का एक्स्पीरियंस मेरे पोते-पोतियों के साथ हो रहा है.'

अभिनेता अब दादा बन चुके हैं जिसने काफी चीजें बदल दी है.

'जब मेरा पोता पैदा हुआ, हम बहु को मुबारकबाद देने रूम के अंदर गए. हम सबने बेबी को हग और किस किया. मेरी बहु ने मेरे बेटे से कहा, 'कल तुम जा कर रजिस्टर करा लो'. मैंने कहा, 'हां, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए'. उन्होंने कहा, 'नहीं, स्कूल के लिए.'

अभिनेता ने अच्छी शिक्षा पर जोर दिया.

अभिनेता नए स्कूल मॉडल को सपोर्ट करने के लिए गुरूग्राम में मौजूद थे.

वर्कफ्रंट पर अभिनेता कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.