गुवाहाटीः बॉलीवुड सेलिब्रिटी करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पहुंचकर देवी का आशीर्वाद लिया. ये सभी सितारे सुबह 11 बजे मंदिर के प्रागंण में पहुंचे. सेलिब्रिटीज की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. फैंस की बड़ी भीड़ और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच से गुजरते हुए इन सेलेब्स ने देवी के दर्शन किए.
सूत्रों के मुताबिक, आज शाम माधुरी दीक्षित भी कामाख्य देवी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचेंगी. सितारे इस साल होने वाले फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के लिए असम की राजधानी पहुंचे हैं.
फिल्मफेयर 2020 के शानदार आयोजन के लिए दो दिनों से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. सुपरस्टार विक्की कौशल, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, सिद्धांत चतुर्वेदी और गोविंदा समेत कई सेलेब्स पहले ही वहां मौजूद हैं.
यह पहली बार है जब मुंबई से बाहर प्राकृतिक सुंदरता के बीच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में फिल्मफेयर का आयोजन होगा.
विक्की कौशल और करण जौहर इस साल अवॉर्ड इवेंट को होस्ट करने वाले हैं.
पढ़ें- फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हो रहा है शानदार आयोजन, शामिल होंगे ये सितारे
इस साल अमेजन फिल्मफेयर की बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 'छिछोरे', 'गली बॉय', 'मिशन मंगल', 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'वॉर' को नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस में 'आर्टिकल 15', 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'फोटोग्राफ', 'सोनचिड़िया' और 'द स्काई इज पिंक' को स्थान मिला है.
इस साल बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार(केसरी), आयुष्मान खुराना(बाला), ऋतिक रोशन(सुपर 30), रणवीर सिंह(गली बॉय) शाहिद कपूर(कबीर सिंह) और विक्की कौशल(उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक).
बेस्ट एक्टर फीमेल कैटेगरी में इस साल नॉमिनेट हुई हैं आलिया भट्ट(गली बॉय), कंगना रनौत(मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी), करीना कपूर खान(गुड न्यूज) प्रियंका चोपड़ा(द स्काई इज पिंक), रानी मुखर्जी(मर्दानी 2) और विद्या बालन (मिशन मंगल).
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन 15 फरवरी की रात होना है, और इसे 16 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा.