मुंबई : लॉकडाउन में कई फिल्मों की शूटिंग बंद होने के साथ ही थियेटर भी बंद हो गए, हालांकि अब कई फिल्मी सितारों की फिल्मों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा. चलिए एक नजर ओटीटी पर रिलीज होने वाले फिल्मों की सूची पर...
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' डिजिटल तौर पर रिलीज हो रही है.
यह फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में सुशांत के साथ शानदार अभिनेत्री संजना सांघी ने अभिनय किया है. इसका प्रीमियर 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. गौरतलब है कि यह फिल्म दिवंगत अभिनेता की आगामी फिल्म है.
इसके बाद अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन की 'ब्रीद: इनटू द शैडो' आएगी. ये एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.
इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' भी रिलीज होगी.
'सेक्रेड गेम्स' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके सैफ अली खान की 'दिल्ली' भी एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
वहीं मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्कीनेनी की 'द फैमिली मैन 2' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.
जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर आएगी.
स्वरा भाष्कर की 'रसभरी' और राइमा सेन की 'द लास्ट हावर', कोंकणा सेन शर्मा की 'मुंबई डायरीज 26/11' एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.
वहीं अमोल पालेकर और मानव कौल की राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी, लेकिन इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आफताब शिवदासानी की 'प्वॉइजन: 2' जी5 पर रिलीज होगी.
इनपुट-आईएएनएस