ETV Bharat / sitara

तैयार हो जाइए ! ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और वेब सीरीज - ब्रीद इनटू द शैडो अभिषेक बच्चन

आने वाले महीनों में काफी ऐसी फिल्में हैं जो कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े सिनेमाघरों में रिलीज न होकर डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएंगी. अब इन फिल्मों में कौन से सितारों की फिल्में शामिल हैं. चलिए जानते हैं.

films releases on OTT
films releases on OTT
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:44 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन में कई फिल्मों की शूटिंग बंद होने के साथ ही थियेटर भी बंद हो गए, हालांकि अब कई फिल्मी सितारों की फिल्मों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा. चलिए एक नजर ओटीटी पर रिलीज होने वाले फिल्मों की सूची पर...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' डिजिटल तौर पर रिलीज हो रही है.

यह फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में सुशांत के साथ शानदार अभिनेत्री संजना सांघी ने अभिनय किया है. इसका प्रीमियर 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. गौरतलब है कि यह फिल्म दिवंगत अभिनेता की आगामी फिल्म है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इसके बाद अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन की 'ब्रीद: इनटू द शैडो' आएगी. ये एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' भी रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

'सेक्रेड गेम्स' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके सैफ अली खान की 'दिल्ली' भी एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

वहीं मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्कीनेनी की 'द फैमिली मैन 2' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर आएगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

स्वरा भाष्कर की 'रसभरी' और राइमा सेन की 'द लास्ट हावर', कोंकणा सेन शर्मा की 'मुंबई डायरीज 26/11' एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

वहीं अमोल पालेकर और मानव कौल की राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी, लेकिन इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

आफताब शिवदासानी की 'प्वॉइजन: 2' जी5 पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : लॉकडाउन में कई फिल्मों की शूटिंग बंद होने के साथ ही थियेटर भी बंद हो गए, हालांकि अब कई फिल्मी सितारों की फिल्मों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा. चलिए एक नजर ओटीटी पर रिलीज होने वाले फिल्मों की सूची पर...

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' डिजिटल तौर पर रिलीज हो रही है.

यह फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में सुशांत के साथ शानदार अभिनेत्री संजना सांघी ने अभिनय किया है. इसका प्रीमियर 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. गौरतलब है कि यह फिल्म दिवंगत अभिनेता की आगामी फिल्म है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इसके बाद अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन की 'ब्रीद: इनटू द शैडो' आएगी. ये एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' भी रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

'सेक्रेड गेम्स' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके सैफ अली खान की 'दिल्ली' भी एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

वहीं मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्कीनेनी की 'द फैमिली मैन 2' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर आएगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

स्वरा भाष्कर की 'रसभरी' और राइमा सेन की 'द लास्ट हावर', कोंकणा सेन शर्मा की 'मुंबई डायरीज 26/11' एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

वहीं अमोल पालेकर और मानव कौल की राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी, लेकिन इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

आफताब शिवदासानी की 'प्वॉइजन: 2' जी5 पर रिलीज होगी.

films releases on OTT
ओटीटी रिलीज

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.