मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' को 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भेजा गया है. 'गली बॉय' बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर 2020 में नॉमिनेट हुई है. यह फिल्म मुंबई के धारावी में रहने वाले मुराद की है जो स्लम से निकलकर रैपर बनता है. यह फिल्म रैपर नाजी और डिवाइन से प्रेरित है. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.
ऑस्कर 2020 में फिल्म के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया, 'साल की मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म ऑस्कर 2020 में नॉमिनेट हुई है. जोया अख्तर मेरी पसंदीदा भारतीय फिल्म निर्माता हैं. सभी ने बहुत अच्छा काम किया.
इस खबर से उत्साहित अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'बधाई जोया अख्तर और टीम गली बॉय. यह अविश्वसनीय है.
ऑस्कर पाने की घोषणा पर उत्साह व्यक्त करते हुए दीया मिर्जा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'यह बहुत बढ़िया है! बधाई टीम गली बॉय.'
स्वरा भास्कर ने भी फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'टीम गली बॉय बधाई हो.'
एक और फिल्म निर्माता शशांक खेतान, जो 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने रणवीर के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'वाह वाह वाह...बिल्कुल सही विकल्प...अपना ऑस्कर आएगा...ऑल द बेस्ट टीम गली बॉय.'
मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म में कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी एक दलित व्यक्ति मुराद (रणवीर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रैपिंग के माध्यम से धारावी में सामाजिक मुद्दों और जीवन पर अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए संघर्ष करता है. उनका जीवन काफी बदल जाता है, जब उनकी मुलाकात एक स्थानीय रैपर श्रीकांत उर्फ एमसी शेर से होती है.
फिल्म को साउथ कोरिया के बुकहीन इंटरनैशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फिल्म के लिए NETPAC अवार्ड सहित कई प्रशंसा मिल चुकी है. साथ ही इसी साल अगस्त में मेलबॉर्न के भारतीय महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड भी मिल चुका है.