ETV Bharat / sitara

90 के दौर के मशहूर विलेन महेश आनंद का निधन...... - निधन

80 और 90 के दौर में फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा करने वाले महेश आनंद अब हमारे बीच नहीं रहे. महेश ने कुरुक्षेत्र, कुली न. 1, स्वर्ग, विजेता और शहंशाह जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:15 PM IST

हैदराबाद : आज बॉलीवुड जगत से एक दिल दुखाने वाली खबर फिर से सामने आई है. 80 और 90 के दौर में फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा करने वाले महेश आनंद अब हमारे बीच नहीं रहे. महेश आनंद 57 साल के थे और आखिरी दफा उन्हें इसी साल रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में गोविंदा मुख्य भूमिका में थे.

bollywood update
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


महेश ने 80 और 90 के दौर में अपनी अदाकारी से काफी नाम कमाया. अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक महेश की बॉडी को कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. महेश ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कुरुक्षेत्र, कुली न. 1, स्वर्ग, विजेता और शहंशाह जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया.


वे संजय दत्त, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल और धर्मेन्द्र जैसे सितारों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश आर्थिक परेशानियों से भी गुज़र रहे थे. वे वर्सोवा के अपने घर में अकेले रह रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 18 सालों तक उनके पास फिल्मों के कोई ऑफर नहीं थे और उन्हें पैसों के लिए रेसलिंग मैचों में शिरकत करनी पड़ती थी.


अपनी आखिरी फिल्म रंगीला राजा के रिलीज़ होने पर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था - 'मैं खुश हूं कि 18 साल बाद मेरी फिल्म रिलीज़ हो रही है. हालांकि मैं फिल्म में केवल 6 मिनटों के लिए हूं लेकिन उम्मीद है कि आप सभी मेरा स्वागत करेंगे.'

undefined

हैदराबाद : आज बॉलीवुड जगत से एक दिल दुखाने वाली खबर फिर से सामने आई है. 80 और 90 के दौर में फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा करने वाले महेश आनंद अब हमारे बीच नहीं रहे. महेश आनंद 57 साल के थे और आखिरी दफा उन्हें इसी साल रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया था. इस फिल्म में गोविंदा मुख्य भूमिका में थे.

bollywood update
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


महेश ने 80 और 90 के दौर में अपनी अदाकारी से काफी नाम कमाया. अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक महेश की बॉडी को कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. महेश ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कुरुक्षेत्र, कुली न. 1, स्वर्ग, विजेता और शहंशाह जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया.


वे संजय दत्त, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल और धर्मेन्द्र जैसे सितारों के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश आर्थिक परेशानियों से भी गुज़र रहे थे. वे वर्सोवा के अपने घर में अकेले रह रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 18 सालों तक उनके पास फिल्मों के कोई ऑफर नहीं थे और उन्हें पैसों के लिए रेसलिंग मैचों में शिरकत करनी पड़ती थी.


अपनी आखिरी फिल्म रंगीला राजा के रिलीज़ होने पर उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था - 'मैं खुश हूं कि 18 साल बाद मेरी फिल्म रिलीज़ हो रही है. हालांकि मैं फिल्म में केवल 6 मिनटों के लिए हूं लेकिन उम्मीद है कि आप सभी मेरा स्वागत करेंगे.'

undefined
ZCZC
PRI ESPL INT
.BEIRUT FES50
SYRIA-US-ISIS
Islamic State attacks US-backed force near Syrian oil field
         Beirut, Feb 9 (AP) Syrian opposition activists say Islamic State militants have attacked US-backed fighters near an oil field in the country's east, triggering airstrikes by the US-led coalition.
         The Britain-based Syrian Observatory for Human Rights says 12 IS gunmen attacked the Kurdish-led Syrian Democratic Forces and clashed with them for several hours until most of the attackers were killed early Saturday.
         Other activist collectives, including the Step news agency, reported the attack, saying some of the attackers used motorcycles rigged with explosives.
         The fighting was concentrated near al-Omar field, Syria's largest.
         The SDF, backed by US air power, has driven IS from large swaths of territory it once controlled in northern and eastern Syria, confining the extremists to a small pocket of land near the border with Iraq. (AP)
MRJ
MRJ
02092116
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.