ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री से राइटर बन गईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 11:54 AM IST

सिर्फ एक्टिंग के मैदान में ही नहीं बल्कि इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने आपको एक सक्सेसफुल राइटर के तौर पर भी साबित किया है. बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लेखन की कला से भी सबका दिल जीता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से रूबरू कराने जा रहे हैं.

Bollywood divas who turned authors
अभिनेत्री से राइटर बन गईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

मुंबई : बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अपने टैलेंट को सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रखा है. किसी ने सिंगिंग तो किसी ने डांस की दुनिया में अपने आपको साबित किया. साथ ही कुछ ने अपना टैलेंट हाथ में कलम उठा, राइटर बन कर भी दिखाया है.

ये हैं बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने आपको एक राइटर के रूप में पेश किया है और सफल भी रहीं हैं. ये दुनिया को बताती हैं कि उनके पास शब्दों के साथ भी एक रास्ता है, जो उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से भी आकर्षक है.

  • शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
    Bollywood divas who turned authors
    शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

फिटनेस और योग के प्रति उत्साही, एंटरप्रेन्योर, दो बच्चों की मां और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 2015 में जारी की गई पुस्तक 'द ग्रेट इंडियन डाइट' के साथ लेखक बनीं. शिल्पा ने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध समग्र जीवन शैली कोच और पुरस्कार विजेता ल्यूक कॉटिन्हो के साथ इस बेस्टसेलर का सह-लेखन किया है. 'द ग्रेट इंडियन डाइट' एक अलग ही जॉनर की इस बुक को शिल्पा ने ग्रैंड तरीके से लांच किया था. अपने आपको फिट रखने के कई नुस्खे और कई अंधविश्वासी नुस्खों से पर्दा हटाते हुए शिल्पा ने इस किताब में बहुत इंटरेस्टिंग फैक्ट्स लिखे हैं.

  • दिव्या दत्ता
    Bollywood divas who turned authors
    दिव्या दत्ता

बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक दिव्या दत्ता का नाम भी राइटर्स की इस लिस्ट में शुमार है. 'मी एंड मां' टाइटल की इस किताब में दिव्या ने अपनी मां के साथ अपनी जिंदगी के बारे में लिखा है. उनकी मां एक स्ट्रांग और सिंगल पैरेंट थीं, जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. अपनी मां के देहांत के बाद दिव्या ने यह किताब लिखी जो एक्सपर्ट्स को बेहद पसंद आई. 196 पन्नों के इस संस्मरण के साथ फरवरी 2017 में दिव्या ने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • अनु अग्रवाल
    Bollywood divas who turned authors
    अनु अग्रवाल

द आशिकी गर्ल की रियल लाइफ कहानी किसी किताब से कम नहीं है. सक्सेसफुल फिल्मी करियर के बाद मौत को छू कर निकल जाने वाला एक्सीडेंट और उसके बाद कई सालों तक गुमनाम सी ज़िन्दगी को अनु ने शब्दों का आकार दिया अपनी इस किताब 'अनुसुअल' से. इस दुर्घटना से वह कोमा में भी जा चुकी हैं.

  • सोहा अली खान
    Bollywood divas who turned authors
    सोहा अली खान

अभिनेत्री सोहा अली खान, ऑक्सफोर्ड शिक्षित और एक जीवंत पाठक हैं. उन्होंने 2017 में 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' के साथ एक लेखक के रूप में शुरुआत की. उनकी पहली साहित्यिक कृति को व्यक्तिगत निबंधों का शानदार संग्रह होने के लिए सकारात्मक समीक्षा मिली, जहां वह याद करती हैं आत्म-हीनता के साथ यह देश के सबसे शानदार परिवारों में से एक में बड़े होने जैसा था. अपनी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए सोहा ने एक बार कहा था कि ईमानदार होने के बीच सही संतुलन प्राप्त करना कठिन था क्योंकि वह गहरी व्यक्तिगत चीजों के बारे में बात कर रही थीं.

  • ट्विंकल खन्ना
    Bollywood divas who turned authors
    ट्विंकल खन्ना

अखबार में कॉलम के बाद, अभिनेत्री से लेखक बनी ट्विंकल खन्ना ने 'मिसेज फनीबोन्स' के साथ अपने लेखन करियर की शुरुआत की और उसके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल किए. जिसके बाद ट्विंकल ने एक लघु कहानी संग्रह 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' का प्रकाशन किया गया. उनकी अन्य पुस्तक 'पजामा आर फॉरगिविंग' ने उन्हें साल 2018 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली महिला लेखक बनाया था.

  • टिस्का चोपड़ा
    Bollywood divas who turned authors
    टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा की 'एक्टिंग स्मार्ट' मुंबई में लैंड करने से पहले हर बॉलीवुड आकांक्षी को पढ़ना चाहिए. टिस्का मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में एक और किताब के साथ आने के लिए तैयार हैं. जिसका टाइटल है, 'बुक ऑफ पीरियड्स'. इसे वेस्टलैंड पब्लिकेशन द्वारा दिसंबर 2020 में प्रकाशित किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने एक थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है.

  • करिश्मा कपूर
    Bollywood divas who turned authors
    करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर अपनी किताब 'मेरी यम्मी मम्मी गाइड' लिखने से पहले एक सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं. इस किताब में करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों को अनुशासित करने के लिए गर्भावस्था से लेकर अपना वजन कम करने तक के सभी अनुभव साझा किए हैं.

  • ताहिरा कश्यप
    Bollywood divas who turned authors
    ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन इन्होंने बॉलीवुड की हिट-मशीन आयुष्मान खुराना की पत्नी होने के अलावा अपनी खुद की एक खास पहचान बनाई है. ताहिरा पुनः प्रकाशित होने वाली पुस्तक 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' की सफलता को संजो रही हैं, जो एक लेखक के रूप में उनकी चौथी पुस्तक है. उन्होंने 2011 में 'आई प्रॉमिस' के साथ अपने लेखन करियर की शुरुआत की. साथ ही 'नोबेल कॉल्ड आउट टू क्रेडिट' भी लिखा. इसके अलावा वह पति आयुष्मान खुराना की जीवनी 'क्रैकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड' में भी सह-लेखक हैं.

  • सोनाली बेंद्रे
    Bollywood divas who turned authors
    सोनाली बेंद्रे

अभिनेत्री और रियलिटी शोज़ की जज सोनाली बेंद्रे ने भी कलम से दोस्ती की और लिखी ये इंट्रेस्टिंग बुक जिसमें उन्होंने इस नए ज़माने में बच्चों की परवरिश पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. 'द मॉडर्न गुरुकुल' में सोनाली ने ट्रेडिशनल और मोर्डेनिटी के कॉम्बिनेशन को समझाया है.

मुंबई : बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अपने टैलेंट को सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रखा है. किसी ने सिंगिंग तो किसी ने डांस की दुनिया में अपने आपको साबित किया. साथ ही कुछ ने अपना टैलेंट हाथ में कलम उठा, राइटर बन कर भी दिखाया है.

ये हैं बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने आपको एक राइटर के रूप में पेश किया है और सफल भी रहीं हैं. ये दुनिया को बताती हैं कि उनके पास शब्दों के साथ भी एक रास्ता है, जो उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से भी आकर्षक है.

  • शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
    Bollywood divas who turned authors
    शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

फिटनेस और योग के प्रति उत्साही, एंटरप्रेन्योर, दो बच्चों की मां और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 2015 में जारी की गई पुस्तक 'द ग्रेट इंडियन डाइट' के साथ लेखक बनीं. शिल्पा ने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध समग्र जीवन शैली कोच और पुरस्कार विजेता ल्यूक कॉटिन्हो के साथ इस बेस्टसेलर का सह-लेखन किया है. 'द ग्रेट इंडियन डाइट' एक अलग ही जॉनर की इस बुक को शिल्पा ने ग्रैंड तरीके से लांच किया था. अपने आपको फिट रखने के कई नुस्खे और कई अंधविश्वासी नुस्खों से पर्दा हटाते हुए शिल्पा ने इस किताब में बहुत इंटरेस्टिंग फैक्ट्स लिखे हैं.

  • दिव्या दत्ता
    Bollywood divas who turned authors
    दिव्या दत्ता

बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक दिव्या दत्ता का नाम भी राइटर्स की इस लिस्ट में शुमार है. 'मी एंड मां' टाइटल की इस किताब में दिव्या ने अपनी मां के साथ अपनी जिंदगी के बारे में लिखा है. उनकी मां एक स्ट्रांग और सिंगल पैरेंट थीं, जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया. अपनी मां के देहांत के बाद दिव्या ने यह किताब लिखी जो एक्सपर्ट्स को बेहद पसंद आई. 196 पन्नों के इस संस्मरण के साथ फरवरी 2017 में दिव्या ने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • अनु अग्रवाल
    Bollywood divas who turned authors
    अनु अग्रवाल

द आशिकी गर्ल की रियल लाइफ कहानी किसी किताब से कम नहीं है. सक्सेसफुल फिल्मी करियर के बाद मौत को छू कर निकल जाने वाला एक्सीडेंट और उसके बाद कई सालों तक गुमनाम सी ज़िन्दगी को अनु ने शब्दों का आकार दिया अपनी इस किताब 'अनुसुअल' से. इस दुर्घटना से वह कोमा में भी जा चुकी हैं.

  • सोहा अली खान
    Bollywood divas who turned authors
    सोहा अली खान

अभिनेत्री सोहा अली खान, ऑक्सफोर्ड शिक्षित और एक जीवंत पाठक हैं. उन्होंने 2017 में 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' के साथ एक लेखक के रूप में शुरुआत की. उनकी पहली साहित्यिक कृति को व्यक्तिगत निबंधों का शानदार संग्रह होने के लिए सकारात्मक समीक्षा मिली, जहां वह याद करती हैं आत्म-हीनता के साथ यह देश के सबसे शानदार परिवारों में से एक में बड़े होने जैसा था. अपनी प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए सोहा ने एक बार कहा था कि ईमानदार होने के बीच सही संतुलन प्राप्त करना कठिन था क्योंकि वह गहरी व्यक्तिगत चीजों के बारे में बात कर रही थीं.

  • ट्विंकल खन्ना
    Bollywood divas who turned authors
    ट्विंकल खन्ना

अखबार में कॉलम के बाद, अभिनेत्री से लेखक बनी ट्विंकल खन्ना ने 'मिसेज फनीबोन्स' के साथ अपने लेखन करियर की शुरुआत की और उसके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल किए. जिसके बाद ट्विंकल ने एक लघु कहानी संग्रह 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' का प्रकाशन किया गया. उनकी अन्य पुस्तक 'पजामा आर फॉरगिविंग' ने उन्हें साल 2018 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली महिला लेखक बनाया था.

  • टिस्का चोपड़ा
    Bollywood divas who turned authors
    टिस्का चोपड़ा

टिस्का चोपड़ा की 'एक्टिंग स्मार्ट' मुंबई में लैंड करने से पहले हर बॉलीवुड आकांक्षी को पढ़ना चाहिए. टिस्का मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में एक और किताब के साथ आने के लिए तैयार हैं. जिसका टाइटल है, 'बुक ऑफ पीरियड्स'. इसे वेस्टलैंड पब्लिकेशन द्वारा दिसंबर 2020 में प्रकाशित किया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने एक थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है.

  • करिश्मा कपूर
    Bollywood divas who turned authors
    करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर अपनी किताब 'मेरी यम्मी मम्मी गाइड' लिखने से पहले एक सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं. इस किताब में करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों को अनुशासित करने के लिए गर्भावस्था से लेकर अपना वजन कम करने तक के सभी अनुभव साझा किए हैं.

  • ताहिरा कश्यप
    Bollywood divas who turned authors
    ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन इन्होंने बॉलीवुड की हिट-मशीन आयुष्मान खुराना की पत्नी होने के अलावा अपनी खुद की एक खास पहचान बनाई है. ताहिरा पुनः प्रकाशित होने वाली पुस्तक 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' की सफलता को संजो रही हैं, जो एक लेखक के रूप में उनकी चौथी पुस्तक है. उन्होंने 2011 में 'आई प्रॉमिस' के साथ अपने लेखन करियर की शुरुआत की. साथ ही 'नोबेल कॉल्ड आउट टू क्रेडिट' भी लिखा. इसके अलावा वह पति आयुष्मान खुराना की जीवनी 'क्रैकिंग द कोड: माय जर्नी इन बॉलीवुड' में भी सह-लेखक हैं.

  • सोनाली बेंद्रे
    Bollywood divas who turned authors
    सोनाली बेंद्रे

अभिनेत्री और रियलिटी शोज़ की जज सोनाली बेंद्रे ने भी कलम से दोस्ती की और लिखी ये इंट्रेस्टिंग बुक जिसमें उन्होंने इस नए ज़माने में बच्चों की परवरिश पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. 'द मॉडर्न गुरुकुल' में सोनाली ने ट्रेडिशनल और मोर्डेनिटी के कॉम्बिनेशन को समझाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.