ETV Bharat / sitara

Tweet Today: राम मंदिर के फैसले पर बी-टाउन सेलेब्स की प्रतिक्रिया, अक्षय ने लिखा भावुक मैसेज - amitabh bachchan today's tweet

परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा तो अक्षय कुमार ने अपना म्यूजिक वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी.

bollywood celebs today's tweet
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 11:28 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl
  • कई बॉलीवुड हस्तियों ने जिनमें तापसी पन्नू, कोएना मित्रा, विवेक आनंद ओबेरॉय और निमरत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करने के अलावा सोशल मीडिया से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है.
    • #AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.

      — taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


कोएना मित्रा ने कहा, '#RamMandir पर क्या फैसला आया हैl धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। #AYODHYAVERDICT.'

विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, 'इस बारे में हमारे महान राष्ट्रपिता से बेहतर कोई नहीं कह सकता था! आइए हम हमेशा शांति और एकजुट रहकर महात्मा का सम्मान करें # राममंदिर # बाबरीमस्जिद # अयोध्या #AodhaVerdict'

  • बॉलीवुड कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
    • Happy with the Ayodhya Verdict. Hopefully the temple will be built now & we can move on from divisive politics to focusing on ALL our people and making our economy grow. Less religious politics and more economic policies that benefit the nation at large. Jai Hind 👍

      — Farah Khan (@FarahKhanAli) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फराह खान अली ने ट्वीट में लिखा, "अयोध्या मामले पर आए फैसले से खुश हूं. आशा है कि अब मंदिर बन जाएगा और हम राजनीति से हटकर जनता पर ध्यान दे सकेंगे और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा सकेंगे. धार्मिक राजनीति कम होगी और आर्थिक नीतिया बढ़ेंगी जो बड़े पैमाने पर राष्ट्र को फायदा पहुंचाएंगी. जय हिंद."

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

  • फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl
  • कई बॉलीवुड हस्तियों ने जिनमें तापसी पन्नू, कोएना मित्रा, विवेक आनंद ओबेरॉय और निमरत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करने के अलावा सोशल मीडिया से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है.
    • #AYODHYAVERDICT hail Supreme Court! Let the needful be done. Now moving towards working on issues that will help our nation become the BEST place to LIVE in.

      — taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


कोएना मित्रा ने कहा, '#RamMandir पर क्या फैसला आया हैl धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। #AYODHYAVERDICT.'

विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, 'इस बारे में हमारे महान राष्ट्रपिता से बेहतर कोई नहीं कह सकता था! आइए हम हमेशा शांति और एकजुट रहकर महात्मा का सम्मान करें # राममंदिर # बाबरीमस्जिद # अयोध्या #AodhaVerdict'

  • बॉलीवुड कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
    • Happy with the Ayodhya Verdict. Hopefully the temple will be built now & we can move on from divisive politics to focusing on ALL our people and making our economy grow. Less religious politics and more economic policies that benefit the nation at large. Jai Hind 👍

      — Farah Khan (@FarahKhanAli) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फराह खान अली ने ट्वीट में लिखा, "अयोध्या मामले पर आए फैसले से खुश हूं. आशा है कि अब मंदिर बन जाएगा और हम राजनीति से हटकर जनता पर ध्यान दे सकेंगे और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा सकेंगे. धार्मिक राजनीति कम होगी और आर्थिक नीतिया बढ़ेंगी जो बड़े पैमाने पर राष्ट्र को फायदा पहुंचाएंगी. जय हिंद."

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

फिल्म अभिनेता परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेराl परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैंl इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैंl परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैंl

 अक्षय कुमार ने अपना म्यूजिक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक रहने के बाद मैंने म्यूजिक वीडियो डेब्यू करने का निर्णय लिया. ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि कुछ चीजें सिर्फ समझाने से ज्यादा बेहतर महसूस की जाती हैं.

कई बॉलीवुड हस्तियों ने जिनमें तापसी पन्नू, कोएना मित्रा, विवेक आनंद ओबेरॉय और निमरत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करने के अलावा सोशल मीडिया से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया है.

कोएना मित्रा ने कहा, '#RamMandir पर क्या फैसला आया हैl धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी जी। #AYODHYAVERDICT.'

विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, 'इस बारे में हमारे महान राष्ट्रपिता से बेहतर कोई नहीं कह सकता था! आइए हम हमेशा शांति और एकजुट रहकर महात्मा का सम्मान करें # राममंदिर # बाबरीमस्जिद # अयोध्या #AodhaVerdict'

बॉलीवुड कलाकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

फराह खान अली ने ट्वीट में लिखा, "अयोध्या मामले पर आए फैसले से खुश हूं. आशा है कि अब मंदिर बन जाएगा और हम राजनीति से हटकर जनता पर ध्यान दे सकेंगे और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा सकेंगे. धार्मिक राजनीति कम होगी और आर्थिक नीतिया बढ़ेंगी जो बड़े पैमाने पर राष्ट्र को फायदा पहुंचाएंगी. जय हिंद." 


Conclusion:
Last Updated : Nov 9, 2019, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.