ETV Bharat / sitara

Tweet Today: 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल हुई एकता, अक्षय ने विवेक को कहा धन्यवाद - करण जौहर

एकता कपूर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर की खूब मस्ती, अक्षय ने विवेक को अपनी फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के लिए कहा धन्यवाद, प्रियंका चोपड़ा का फिल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' के प्रमोशन के दौरान मस्ती भरा अंदाज, करण जौहर ने आगामी फिल्म 'मरजावां' के पहले गाने की तारीफ और अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा- #LOLWithAnupam.

bollywood celebs todays tweet
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:37 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- एकता कपूर ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह बेहद मस्ती करते हुए देखी जा सकती हैं. वहीं, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "Hahhahah Pizza khane ke baaad आज # BIFF2019 #BussanInternationalFmmestival #kyaaaaahogaaaaa."

एकता ने वीडियो में कहा- "इशिता थकी हुई लग रही है क्योंकि वह रेड कार्पेट पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. हमें पिज्जा खाने के बाद तैयार होना है." 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा लिखित और निर्देशित है.

2- अक्षय ने गुरूवार को अपने ट्विटर पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म का लुक शेयर किया. तस्वीर को अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके लिए अक्षय ने उन्हें धन्यवाद बोला. अभिनेता ने लिखा- 'मैं सौभाग्यशाली हूं. फिल्मों के मिश्रित किरदारों के लिए धन्यवाद विवेक.'
  • I’ve been fortunate enough to be blessed with a mixed bag of films 😁 Thank you Vivek 🙏🏻 https://t.co/XjETU7T4iI

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं. इस सिलसिले में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह रोहित सराफ और फरहान अख्तर के साथ नजर आ रही है. अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'प्रमोशन के दौरान #10दिन के लिए बॉयज़ के साथ ट्विनिंग. सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को #TheSkyIsPink.'
4- करण जौहर ने आगामी फिल्म 'मरजावां' के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर किया. करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'कितना शानदार गाना है !!!!!! इतनी सुंदर धुन! एक लव चार्ट बस्टर !!!!!!!!'
  • What a stunning song!!!!!! Such a beautiful melody! A love chart buster!!!!❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/6gNZlwtUg6

    — Karan Johar (@karanjohar) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
5- अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हंसते नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-'5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे @RiversideParkNY पर #LOLWithAnupam के साथ. आप सभी मेरे साथ 'Laugh Out Loud' पर आएं. #LaughFitness #LaughWithoutAReason @DanGarodnick.'

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- एकता कपूर ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह बेहद मस्ती करते हुए देखी जा सकती हैं. वहीं, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "Hahhahah Pizza khane ke baaad आज # BIFF2019 #BussanInternationalFmmestival #kyaaaaahogaaaaa."

एकता ने वीडियो में कहा- "इशिता थकी हुई लग रही है क्योंकि वह रेड कार्पेट पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. हमें पिज्जा खाने के बाद तैयार होना है." 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा लिखित और निर्देशित है.

2- अक्षय ने गुरूवार को अपने ट्विटर पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म का लुक शेयर किया. तस्वीर को अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके लिए अक्षय ने उन्हें धन्यवाद बोला. अभिनेता ने लिखा- 'मैं सौभाग्यशाली हूं. फिल्मों के मिश्रित किरदारों के लिए धन्यवाद विवेक.'
  • I’ve been fortunate enough to be blessed with a mixed bag of films 😁 Thank you Vivek 🙏🏻 https://t.co/XjETU7T4iI

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं. इस सिलसिले में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह रोहित सराफ और फरहान अख्तर के साथ नजर आ रही है. अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'प्रमोशन के दौरान #10दिन के लिए बॉयज़ के साथ ट्विनिंग. सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को #TheSkyIsPink.'
4- करण जौहर ने आगामी फिल्म 'मरजावां' के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर किया. करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'कितना शानदार गाना है !!!!!! इतनी सुंदर धुन! एक लव चार्ट बस्टर !!!!!!!!'
  • What a stunning song!!!!!! Such a beautiful melody! A love chart buster!!!!❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/6gNZlwtUg6

    — Karan Johar (@karanjohar) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
5- अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हंसते नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-'5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे @RiversideParkNY पर #LOLWithAnupam के साथ. आप सभी मेरे साथ 'Laugh Out Loud' पर आएं. #LaughFitness #LaughWithoutAReason @DanGarodnick.'
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- एकता कपूर ने ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वह बेहद मस्ती करते हुए देखी जा सकती हैं. वहीं, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "Hahhahah Pizza khane ke baaad आज # BIFF2019 #BussanInternationalFmmestival #kyaaaaahogaaaaa." 

एकता ने वीडियो में कहा- "इशिता थकी हुई लग रही है क्योंकि वह रेड कार्पेट पर जाने के लिए तैयार हो रही थी. हमें पिज्जा खाने के बाद तैयार होना है." 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा लिखित और निर्देशित है.

2- अक्षय ने गुरूवार को अपने ट्विटर पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म का लुक शेयर किया. तस्वीर को अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके लिए अक्षय ने उन्हें धन्यवाद बोला. अभिनेता ने लिखा- 'मैं सौभाग्यशाली हूं. फिल्मों के मिश्रित किरदारों के लिए धन्यवाद विवेक.'

3-  प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'द स्‍काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं. इस सिलसिले में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह रोहित सराफ और फरहान अख्तर के साथ नजर आ रही है. अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'प्रमोशन के दौरान #10दिन के लिए बॉयज़ के साथ ट्विनिंग. सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को #TheSkyIsPink.'

4- करण जौहर ने आगामी फिल्म 'मरजावां' के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर किया. करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'कितना शानदार गाना है !!!!!! इतनी सुंदर धुन! एक लव चार्ट बस्टर !!!!!!!!'

5- अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हंसते नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-'5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे @RiversideParkNY पर #LOLWithAnupam के साथ. आप सभी मेरे साथ 'Laugh Out Loud' पर आएं. #LaughFitness #LaughWithoutAReason @DanGarodnick.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.