ETV Bharat / sitara

Tweet Today: पायल रोहतगी हुईं गिरफ्तार, सलमान ने अनाउंस की 'दबंग 3' की एडवांस बुकिंग - ट्वीट टुडे

पायल रोहतगी हुईं गिरफ्तार और सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के लिए एडवांस बुकिंग अनाउंस की है. आज के ट्वीट टुडे में और भी है बहुत कुछ खास...

bollywood celebs today's special tweets
bollywood celebs today's special tweets
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:42 PM IST

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

1. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के लिए एडवांस बुकिंग अनाउंस करते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के एक्शन-रोमांटिक और कॉमिक सीन्स की झलक है. अभिनेता के साथ डेब्यू कर रहीं सई मांजरेकर ने भी मिलकर एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट की.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म.. बुक करो दबंग 3 की टिकट्स तुरंत.. #दबंग 3 के 5 दिन बाकी.'

2. वेटरन फिल्ममेकर देश में सीएए(नागरिकता संशोधन एक्ट) के खिलाफ चल रहे आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं. डायरेक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'
3. फरहान अख्तर ने सीएए पर एक ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.' अभिनेता को ट्रोलर को मुस्लिमों से तबाही न मचाने के लिए बोलने को कहा था.
4. अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. खुद अभिनेत्री ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मैंने गूगल से ली थी. अभिव्यक्ति की आजादी मजाक है.'
5. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए डांसिंग सॉन्ग 'लाल घागरा' का टीजर शेयर करते हुए बताया कि गाना कल रिलीज होगा.अभिनेता द्वारा शेयर किए गए टीजर में गाने के म्यूजिक और कॉस्ट्यूम की झलक मिल रही है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'करलो घागरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं. #लाल घागरा कल रिलीज होगा.'

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

1. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के लिए एडवांस बुकिंग अनाउंस करते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के एक्शन-रोमांटिक और कॉमिक सीन्स की झलक है. अभिनेता के साथ डेब्यू कर रहीं सई मांजरेकर ने भी मिलकर एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट की.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म.. बुक करो दबंग 3 की टिकट्स तुरंत.. #दबंग 3 के 5 दिन बाकी.'

2. वेटरन फिल्ममेकर देश में सीएए(नागरिकता संशोधन एक्ट) के खिलाफ चल रहे आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं. डायरेक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'
3. फरहान अख्तर ने सीएए पर एक ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.' अभिनेता को ट्रोलर को मुस्लिमों से तबाही न मचाने के लिए बोलने को कहा था.
4. अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. खुद अभिनेत्री ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मैंने गूगल से ली थी. अभिव्यक्ति की आजादी मजाक है.'
5. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए डांसिंग सॉन्ग 'लाल घागरा' का टीजर शेयर करते हुए बताया कि गाना कल रिलीज होगा.अभिनेता द्वारा शेयर किए गए टीजर में गाने के म्यूजिक और कॉस्ट्यूम की झलक मिल रही है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'करलो घागरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं. #लाल घागरा कल रिलीज होगा.'
Intro:Body:

मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

1. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के लिए एडवांस बुकिंग अनाउंस करते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के एक्शन-रोमांटिक और कॉमिक सीन्स की झलक है. अभिनेता के साथ डेब्यू कर रहीं सई मांजरेकर ने भी मिलकर एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट की.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार खत्म.. बुक करो दबंग 3 की टिकट्स तुरंत.. #दबंग 3 के 5 दिन बाकी.'

2. वेटरन फिल्ममेकर देश में सीएए(नागरिकता संशोधन एक्ट) के खिलाफ चल रहे आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं. डायरेक्टर ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तत्पर हैं (हमारे संविधान की उद्देशिका पढ़ने के बाद अंबेडकर निवास पर).'

3. फरहान अख्तर ने सीएए पर एक ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'डेविड धवन से रिक्वेस्ट करने वाला हूं कि तुम्हें कट्टर नं.1 में कास्ट कर ले... तुम सबसे पर्फेक्ट रहोगे.' अभिनेता को ट्रोलर को मुस्लिमों से तबाही न मचाने के लिए बोलने को कहा था.

4. अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. खुद अभिनेत्री ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मैंने गूगल से ली थी. अभिव्यक्ति की आजादी मजाक है.'

5. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए डांसिंग सॉन्ग 'लाल घागरा' का टीजर शेयर करते हुए बताया कि गाना कल रिलीज होगा.

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए टीजर में गाने के म्यूजिक और कॉस्ट्यूम की झलक मिल रही है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'करलो घागरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं. #लाल घागरा कल रिलीज होगा.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.