ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं - अनुपम खेर

देश भर में नवरात्र का जश्न शुरू हो गया है, आज से अगले नौ दिनों तक माता की पूजा की जाएगी. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को खूब जोर-शोर से मनाते हैं. ऐसे में आज नवरात्र के पहले दिन बॉलीवुड सितारों ने कुछ खास अंदाज में अपने फैंस को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी.

bollywood celebs send best wishes on navratri 2020
बॉलीवुड सितारों ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : आज से पूरे देश में नवरात्र की शुरुआत हो गई है. पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. ये हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.

इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते. आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को अनेक अनेक शुभकामनाएं. देवी मां अपनी कृपा आप सब पर बनायें रखें. आपको सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ, सफलता, और प्रेम सदा मिलता रहे यही मेरी देवी के चरणो में प्रार्थना. आपका दिन मंगलमय हो. अपना ख्याल रखिएगा.'

रवीना टंडन ने एक मूर्ति साझा करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं और लिखा, 'कोलकाता के प्रमुख पंडालों में से एक में इस साल के पूजो के लिए मूर्तिकार पल्लब भौमिक द्वारा बनाई गई मां शक्ति की मूर्ति.'

  • #Navratri2020 नवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏🏻🕉🙏🏻 .Moving work by sculptor Pallab Bhowmick for this year's pujo in one of the major pandals of Kolkata - Ma Durga as a migrant worker with her children. #MaShakti pic.twitter.com/zeg69JyERr

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुपम खेर ने लिखा, 'आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. #माता_रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. #जय_माता_दी.'

कंगना रनौत ने पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'शिव परम शून्य हैं, जबकि शक्ति ऊर्जा का स्वरूप है. जिसका अर्थ है कि शक्ति ही सब कुछ है. #नवरात्रि में जबरदस्त संभावनाएं हैं, चलो हमारी ऊर्जा प्रणाली को बढ़ाने पर काम करें.'

मुंबई : आज से पूरे देश में नवरात्र की शुरुआत हो गई है. पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. ये हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है.

इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते. आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को अनेक अनेक शुभकामनाएं. देवी मां अपनी कृपा आप सब पर बनायें रखें. आपको सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ, सफलता, और प्रेम सदा मिलता रहे यही मेरी देवी के चरणो में प्रार्थना. आपका दिन मंगलमय हो. अपना ख्याल रखिएगा.'

रवीना टंडन ने एक मूर्ति साझा करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं और लिखा, 'कोलकाता के प्रमुख पंडालों में से एक में इस साल के पूजो के लिए मूर्तिकार पल्लब भौमिक द्वारा बनाई गई मां शक्ति की मूर्ति.'

  • #Navratri2020 नवरात्रि की शुभकामनाएं 🙏🏻🕉🙏🏻 .Moving work by sculptor Pallab Bhowmick for this year's pujo in one of the major pandals of Kolkata - Ma Durga as a migrant worker with her children. #MaShakti pic.twitter.com/zeg69JyERr

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुपम खेर ने लिखा, 'आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. #माता_रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. #जय_माता_दी.'

कंगना रनौत ने पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'शिव परम शून्य हैं, जबकि शक्ति ऊर्जा का स्वरूप है. जिसका अर्थ है कि शक्ति ही सब कुछ है. #नवरात्रि में जबरदस्त संभावनाएं हैं, चलो हमारी ऊर्जा प्रणाली को बढ़ाने पर काम करें.'

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.