ETV Bharat / sitara

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक - rahat indori passes away

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित होने के चलते इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन आज अचानक उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

bollywood celebs reaction on rahat indori death
मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया शोक
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:17 PM IST

मुंबई : मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 70 साल के थे. आज ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूरी दुनिया को अपनी शायरियों से मंत्र मुग्ध कर देने वाले राहत साहब ने मोहब्बत से लेकर राजनीति तक हर चीज पर शेर-ओ-शायरी लिखी थी. पिछले काफी वक्त से राहत साहब की तबीयत नासाज चल रही थी और मंगलवार को वह अलविदा कह गए.

इस महान कलाकार के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स के बीच शोक की लहर है. सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये केचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं." राहत इंदौरी साहब!! आपकी पंक्तियां हमेशा हमारा हौसला बढ़ाए रखेंगी और हमारा मार्गदर्शन करेंगी. ओम शांति."

  • “ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी,
    की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं.”

    राहत इंदौरी साहब!!

    आपकी पंक्तियाँ हमेशा हमारा हौसला बढ़ाए रखेगी और हमारा मार्गदर्शन करेंगी। ओम शांति! 🙏

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण ग्रोवर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'राहत साब स्टेडियम भर देते और हज़ारों की भीड़ में हर इंसान से सीधे रिश्ता बांधते. शब्द उनके होते लेकिन वो सबकी आवाज़ थे. हिंदुस्तान की आवाज़. आज लंबी चुप्पी है."

  • राहत साब स्टेडियम भर देते और हज़ारों की भीड़ में हर इंसान से सीधे रिश्ता बाँधते। शब्द उनके होते लेकिन वो सबकी आवाज़ थे। हिंदुस्तान की आवाज़।

    आज लंबी चुप्पी है। pic.twitter.com/FQV5wFDUAL

    — वरुण 🇮🇳 (@varungrover) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंकज त्रिपाठी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अलविदा राहत साहेब. आप हमारे दिल और स्मृतियों में सदैव रहेंगे.'

  • अलविदा राहत साहेब।आप हमारे दिल और स्मृतियों में सदैव रहेंगे।

    — पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जावेद जाफरी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'भारत के सबसे शक्तिशाली, विपुल और प्रेरक कवियों में से एक. आपको बहुत याद करेंगे. आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.'

  • One of the most powerful,prolific and inspiring poets of India passes on.
    Inna lillaahe wa inna elaihi raaje’oon (from God we have come and to Him is our return)
    Salaam and RIP #RahatIndori sahab. You will be missed. Heartfelt condolences to the family.

    — Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 70 साल के थे. आज ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूरी दुनिया को अपनी शायरियों से मंत्र मुग्ध कर देने वाले राहत साहब ने मोहब्बत से लेकर राजनीति तक हर चीज पर शेर-ओ-शायरी लिखी थी. पिछले काफी वक्त से राहत साहब की तबीयत नासाज चल रही थी और मंगलवार को वह अलविदा कह गए.

इस महान कलाकार के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स के बीच शोक की लहर है. सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये केचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं." राहत इंदौरी साहब!! आपकी पंक्तियां हमेशा हमारा हौसला बढ़ाए रखेंगी और हमारा मार्गदर्शन करेंगी. ओम शांति."

  • “ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी,
    की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं.”

    राहत इंदौरी साहब!!

    आपकी पंक्तियाँ हमेशा हमारा हौसला बढ़ाए रखेगी और हमारा मार्गदर्शन करेंगी। ओम शांति! 🙏

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण ग्रोवर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'राहत साब स्टेडियम भर देते और हज़ारों की भीड़ में हर इंसान से सीधे रिश्ता बांधते. शब्द उनके होते लेकिन वो सबकी आवाज़ थे. हिंदुस्तान की आवाज़. आज लंबी चुप्पी है."

  • राहत साब स्टेडियम भर देते और हज़ारों की भीड़ में हर इंसान से सीधे रिश्ता बाँधते। शब्द उनके होते लेकिन वो सबकी आवाज़ थे। हिंदुस्तान की आवाज़।

    आज लंबी चुप्पी है। pic.twitter.com/FQV5wFDUAL

    — वरुण 🇮🇳 (@varungrover) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंकज त्रिपाठी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अलविदा राहत साहेब. आप हमारे दिल और स्मृतियों में सदैव रहेंगे.'

  • अलविदा राहत साहेब।आप हमारे दिल और स्मृतियों में सदैव रहेंगे।

    — पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जावेद जाफरी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'भारत के सबसे शक्तिशाली, विपुल और प्रेरक कवियों में से एक. आपको बहुत याद करेंगे. आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.'

  • One of the most powerful,prolific and inspiring poets of India passes on.
    Inna lillaahe wa inna elaihi raaje’oon (from God we have come and to Him is our return)
    Salaam and RIP #RahatIndori sahab. You will be missed. Heartfelt condolences to the family.

    — Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.