मुंबईः फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपने-अपने पिताओं को उनकी जिंदगी संवारने के लिए शुक्रिया कहा. इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स और उनके बच्चों ने खास तस्वीरें शेयर करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता संग नई तस्वीर साझा की जिसमें आमिर अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. सफेद बालों में हैंडसम लुक और वाइट ग्लासेस के साथ चेहरे पर दिल जीतने वाली मुस्कान सोशल मीडिया यूजर्स का मन मोह ले गई. इरा भी क्यूट लुक में स्माइल देती हुई नजर आ रही हैं.
इरा ने पोस्ट के साथ लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे आपके होने के लिए शुक्रिया... #फादर्सडे #लव.'
![ira khan instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-7.jpg)
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में अभिनेता बीच पर खड़े हैं और उनकी गोद में उनकी नन्हीं राजकुमारी तौलिये में लिपटी सो रही हैं. अभिनेता स्नेह के साथ उन्हें देख रहे हैं.
इस दिल लुभाने वाली तस्वीर के साथ खिलाड़ी कुमार लिखते हैं, 'मुझे पक्का यकीन है कि अपने बच्चों को अपनी बाहों में सोता देख आपको उतना ही सुकून मिलता होगा जितना कि योगा करते समय.. सभी शानदार पिताओं को हैप्पी #फादर्सडे...'
![akshay kumar instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-6.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान ने अपने पिता को शुक्रिया कहने का निराला अंदाज चुना. उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें सलीम खान की कई पुरानी यादगार तस्वीरें हैं, एकाध में सलमान भी नजर आ रहे हैं.'
वीडियो शेयर करते हुए सलमान लिखते हैं, 'हैप्पी फादर्स डे, आपके पिता जो आपसे बेस्ट गिफ्ट चाहते हैं वो ये है कि आप खुशी से जिएं. किड्स खुश फादर्स खुश...'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नए जमाने के स्टार आयुष्मान खुराना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ मस्ती भरा पोस्ट किया जिसमें उनके छोटे भाई और अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी नजर आ रहे हैं. तीनों ने ब्लैक कलर की मैचिंग ड्रेस पहनकर वीडियो बनाया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करीना कपूर ने दो अलग-अलग तस्वीरों के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया. एक में उनके पिता रंधीर कपूर और उनकी मां नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे में उनके शहजादे तैमूर अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ हैं. अभिनेत्री इस तस्वीर के साथ लिखती हैं, 'वह हमेशा तुम्हारा साथ देंगे टिम.. #हैप्पीफादर्सडे.'
![kareena kapoor khan instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-1.jpg)
अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जो उनके शुरुआती दिनों की है. अभिनेता ने पिता को अपनी जिंदगी इतनी कामयाब बनाने के लिए शुक्रिया कहा और लिखा, 'जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी दूर नहीं जाते, वे हर रोज हमारे साथ चलते हैं अनदेखे, अनसुने लेकिन हमेशा पास, हमेशा प्यार करते हैं.. #हैप्पीफादर्सडे.'
![ajay devgn instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-2.jpg)
'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज कपूर के साथ हैंडसम तस्वीर शेयर की और उन्हें फादर्स डे की मुबारकबाद दी. अभिनेता की को-स्टार कियारा आडवाणी ने भी अपने पिता के साथ फोटो शेयर करके उन्हें शुक्रिया कहा.
![shahid kapoor instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-8.jpg)
टाइगर श्रॉफ ने अपने पिता की जवानी की तस्वीर और खुद की तस्वीर का कोलाज शेयर किया जिस पर उन्हें लोगों ने 'ट्विन्स' भी कहा. अभिनेता की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए जैकी दादा को हैप्पी फादर्स डे विश किया.
![tiger shroff instagram, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7717013_stars-4.jpg)
पढ़ें- हैप्पी फादर्स डे : बॉलीवुड सितारों ने बेहद खास तस्वीरों के साथ दी फादर्स डे की शुभकामनाएं
फरहान अख्तर ने अपने शायर पिता जावेद अख्तर के साथ तस्वीर शेयर की. इनके अलावा आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, राधिका मदान, श्वेता त्रिपाठी, राधिका आप्टे, काजोल और विक्की कौशल आदि ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी.