ETV Bharat / sitara

पालघर घटना से गुस्से में आया बॉलीवुड, की कड़ी आलोचना

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पालघर में हुई इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया. स्वरा भास्कर, अनुपम खेर और फरहान अख्तर आदि ने ट्वीट करके इस मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा की.

ETVbharat
पालघर घटना से गुस्से में आया बॉलीवुड, की कड़ी आलोचना
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 9:11 AM IST

मुंबईः महाराष्ट्र के पालघर इलाके का एक वीडियो हाल ही में सामने आया जिसमें दो साधुओं समेत तीन लोगों को पीट-पीटकर मार दिया गया. इस घटना को लेकर सिर्फ आम लोगों में ही गुस्सा नहीं है बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा इस पर जाहिर किया है.

कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल टीम कंगना रनौत पर ट्वीट किया गया, #पालघरमॉबलिंचिंग सच में भयानक है. साधु हमारे राष्ट्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देते हैं. टीम #कंगनारनौत इस हैवानियत की कड़ी आलोचना करती है जिसने पालघर में साधुओं की जान ले ली. सिर्फ कायर ही बुजुर्गों पर हथियार उठाते हैं. #जस्टिसफॉरसाधू.'

  • #PalgharMobLynching is a really horrifying. Sadhus have invariably played an instrumental function in evolution of our Nation. Team #KanganaRanaut strongly condemns the inhumanity that took the lives of sadhus in Palghar. Only cowards raise arms at the elderly.
    #JusticeForSadhus

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डरावना और बहुत बहुत बहुत दुखी करने वाला तीन साधुओं का #पालघरमॉबलिचिंग. अंत तक वीडियो भी नहीं देख पाया. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है. मानवता का जघन्य अपराध है ये.'

  • HORRIFIED AND DEEPLY DEEPLY SADDENED at the #PalgharMobLynching of three sadhus. Couldn’t watch the video till the end. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता जीशान अय्यूब ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, #पालघरलिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाकी है, तो मुआफ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफाक नहीं रखता. इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है. पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!'

  • #palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता।
    इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है।
    पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!

    — Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने लिखा, 'इसमें भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूंढे. रिपोर्ट पढ़ें. लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज्यादा निंदा उस माहौल की करूंगा जो इस देश में बनाया जा चुका है, जिसका यह सीधा नतीजा है.'

  • इसने भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूँढे । रिपोर्ट पढ़ें ।लगभग १०० लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है । उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज़्यादा निंदा उस माहौल की करूँगा जो इस देश में बनाया जा चुका है , जिसका यह सीधा नतीजा है । https://t.co/zzOs6AMD3L

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया था, इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली. उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा.'

  • Strongly condemn the violence that took the lives of 3 people in Palghar. Mob rule should have no place in our society and I hope the murderers have been arrested and that justice is delivered swiftly.

    — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पूरी हैवानियत की घटना को शर्मशार करने वाला बताया और लिखा, '#पालघर कड़ी निंदा का पात्र! हम समाज के तौर पर क्या हो गए हैं उसकी एक शर्मशार करने वाली झलक. यह समझने का समय है... जब आप हिंसा की संस्कृति को सड़कों पर बोते हैं और उसे आम कर देते हैं... यह एक दिन घर आ जाता है... यह हमारे समाज की बिमारी है जिसे हमने अपना पेट भरकर राक्षस बनने की इजाजत दी है.'

  • #palghar Highly condemnable! A shameful reflection of who we are as a society. Maybe a time for reflection.. when you breed a culture Violence & normalise mob justice on streets.. it comes home one day... this is a disease in our society allowed to fester & become a monster!

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रश्मि देसाई के अकाउंट से अरहान ने निकाले थे 15 लाख, ट्विटर फैंस ने किया दावा

गौरतलब है कि पालघर के गडचिनचले गांव में चोरी के संदेह में तीन लोगों की भीड़ द्वारा हत्‍या कर दी गई, वो भी पुलिस के सामने. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुशीलगिरी महाराज, 70 वर्षीय चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 वर्षीय निलेश तेलगड़े के रूप में हुई है, निलेश साधुओं का ड्राइवर था.

मुंबईः महाराष्ट्र के पालघर इलाके का एक वीडियो हाल ही में सामने आया जिसमें दो साधुओं समेत तीन लोगों को पीट-पीटकर मार दिया गया. इस घटना को लेकर सिर्फ आम लोगों में ही गुस्सा नहीं है बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा इस पर जाहिर किया है.

कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल टीम कंगना रनौत पर ट्वीट किया गया, #पालघरमॉबलिंचिंग सच में भयानक है. साधु हमारे राष्ट्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देते हैं. टीम #कंगनारनौत इस हैवानियत की कड़ी आलोचना करती है जिसने पालघर में साधुओं की जान ले ली. सिर्फ कायर ही बुजुर्गों पर हथियार उठाते हैं. #जस्टिसफॉरसाधू.'

  • #PalgharMobLynching is a really horrifying. Sadhus have invariably played an instrumental function in evolution of our Nation. Team #KanganaRanaut strongly condemns the inhumanity that took the lives of sadhus in Palghar. Only cowards raise arms at the elderly.
    #JusticeForSadhus

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'डरावना और बहुत बहुत बहुत दुखी करने वाला तीन साधुओं का #पालघरमॉबलिचिंग. अंत तक वीडियो भी नहीं देख पाया. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है. मानवता का जघन्य अपराध है ये.'

  • HORRIFIED AND DEEPLY DEEPLY SADDENED at the #PalgharMobLynching of three sadhus. Couldn’t watch the video till the end. ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता जीशान अय्यूब ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, #पालघरलिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाकी है, तो मुआफ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफाक नहीं रखता. इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है. पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!'

  • #palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता।
    इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है।
    पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!

    — Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने लिखा, 'इसमें भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूंढे. रिपोर्ट पढ़ें. लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज्यादा निंदा उस माहौल की करूंगा जो इस देश में बनाया जा चुका है, जिसका यह सीधा नतीजा है.'

  • इसने भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूँढे । रिपोर्ट पढ़ें ।लगभग १०० लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है । उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज़्यादा निंदा उस माहौल की करूँगा जो इस देश में बनाया जा चुका है , जिसका यह सीधा नतीजा है । https://t.co/zzOs6AMD3L

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया था, इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली. उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा.'

  • Strongly condemn the violence that took the lives of 3 people in Palghar. Mob rule should have no place in our society and I hope the murderers have been arrested and that justice is delivered swiftly.

    — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पूरी हैवानियत की घटना को शर्मशार करने वाला बताया और लिखा, '#पालघर कड़ी निंदा का पात्र! हम समाज के तौर पर क्या हो गए हैं उसकी एक शर्मशार करने वाली झलक. यह समझने का समय है... जब आप हिंसा की संस्कृति को सड़कों पर बोते हैं और उसे आम कर देते हैं... यह एक दिन घर आ जाता है... यह हमारे समाज की बिमारी है जिसे हमने अपना पेट भरकर राक्षस बनने की इजाजत दी है.'

  • #palghar Highly condemnable! A shameful reflection of who we are as a society. Maybe a time for reflection.. when you breed a culture Violence & normalise mob justice on streets.. it comes home one day... this is a disease in our society allowed to fester & become a monster!

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- रश्मि देसाई के अकाउंट से अरहान ने निकाले थे 15 लाख, ट्विटर फैंस ने किया दावा

गौरतलब है कि पालघर के गडचिनचले गांव में चोरी के संदेह में तीन लोगों की भीड़ द्वारा हत्‍या कर दी गई, वो भी पुलिस के सामने. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सुशीलगिरी महाराज, 70 वर्षीय चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी और 30 वर्षीय निलेश तेलगड़े के रूप में हुई है, निलेश साधुओं का ड्राइवर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.