हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी बोल्ड अदाओं से ही नही बल्कि अपने डांस से भी महफिल लूट लेती है. ऐसे में एक बार फिर दिशा ने एक डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी खूब पंसद कर रहे हैं. दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी प्रतिक्रिया दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोसल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. आए दिन अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियो व फोटोज शेयर करती रहती है. फैंस भी उनके वीडियो व फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. एक्ट्रेस के वीडियो व फोटोज शेयर करते ही फैंस उनके लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा देते है. हाल ही में दिशा पाटनी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो क्लिप में दिशा स्पाइसी गाने पर डांस मूव्स दिखा रही हैं. दिशा के इस वीडियो को करीब डेढ़ मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं फैंस खूब कमेंट करते हुए प्यार जाहिर कर रहे हैं.
दिशा के इस फोटो पर कई सितारों ने कमेंट और लाइक किया है. टाइगर श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- क्लीन. वहीं कृष्णा ने कमेंट में सिर्फ इमोजीस का इस्तेमाल किया है. इनके अलावा दिशा की बहन खुशबू पटानी ने कमेंट में लिखा- 'बहुत शानदार, बेहतरीन बीट्स और तुम'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : कहां गुम है 'मोहब्बतें' का ये सितारा, चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर थे जुगल हंसराज
दिशा पाटनी ने 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (2016) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भारतीय क्रिकेटर एम एस धोनी के किरदार में दिखे थे. धोन की बायोपिक के बाद दिशा ने जैकी चैन के साथ फिल्म कुंग फू योगा (2017) में काम किया. याद दिला दें कि राधे से पहले दिशा ने सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम किया है. वहीं दिशा जल्दी ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आएंगी.
गौरतलब है कि दिशा पाटनी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक जोरदार डांसर भी हैं. दिशा पाटनी ने नोरा फतेही से भी डांस सिखा है. वहीं डांस के अलावा दिशा फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अक्सर अपने जिम से जुड़े फोटोज- वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं दिशा का बोल्ड अंदाज भी अक्सर चर्चा में रहता है.एक विलेन रिटर्न्स' में दिखाई देंगी.