मुंबई : बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता सनी देओल का जन्म 19 अक्तूबर 1956 को पंजाब में हुआ था.
सनी ने अपने खास अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी के जरिए वह करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
सनी देओल का फिल्मों से काफी पुराना संबंध था. उनके पिता धर्मेंद्र भी बॉलीवुड जगत में अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता थे. बाद में उनकी प्रसिद्धि को सनी देओल ने आगे बढ़ाया.
सनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई महाराष्ट्र की सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से की है. कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण सनी का रुझान भी अभिनय में हो गया. बॉलीवुड में कॅरियर बनाने के लिए वह इंग्लैंड स्थित बर्मिंघम (ओल्ड वर्ल्ड थियेटर) से एक्टिंग करने चले गए.
सनी देओल ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम साल 1984 में फिल्म 'बेताब' से रखा था. सनी की ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह नजर आई थीं. सनी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसके लिए उनको फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था. फिल्म 'बेताब' से मिली इस सफलता के बाद सनी देओल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जिसके बाद साल 1985 में सनी फिल्म 'अर्जुन' में नजर आए, जिसमें उन्होंने एक बेरोजगार युवक का किरदार निभाया. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर एक्शन हीरो के रूप में उभरकर आए.
साल 1986 में सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'सल्तनत' में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने 80 के दशक की कई हिट फिल्मों में अभिनय किया.
बता दें कि 80 के दशक के आखिर तक सनी देओल ने कई हिट फिल्में की जिसमें 'डकैत' (1987), 'यतीम' (1988) और 'पाप की दुनिया' (1988) जैसी हिट फिल्में थीं.
साल 1989 में सनी देओल की हिट फिल्में 'त्रिदेव' और 'चालबाज' रिलीज हुई.
बता दें कि फिल्म 'घायल' के लिए सनी देओल को उनका पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. साल 1993 में 'दामिनी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
सनी देओल के करियर में हिट फिल्मों का सफर कभी खत्म ही नहीं हुआ. साल 1992 से लेकर साल 1997 तक सनी देओल ने 'बॉर्डर', 'घातक', 'जीत', 'डर' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. सनी ने सिर्फ 80 के दशक में ही नहीं बल्कि 21वीं सदी में भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं. उन्होंने 'गदर एक प्रेम कथा' से लेकर 'यमला पगला दीवाना' समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है.
वहीं बात करें सनी देओल के वर्तमान फिल्मी करियर की तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था. इसमें वे प्रीति जिंटा के साथ नजर आए थे. फिल्मों के अलावा सनी राजनीति में भी उतर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है.
ईटीवी भारत की तरफ से सनी देओल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.