मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था. हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में रेस्टोरेंट ओनर हैं, उनके दिल्ली में तकरीबन दस रेस्त्रां हैं. उनकी मां अमीना कुरैशी कश्मीरी है. हुमा के भाई साकिब सलीम भी एक अभिनेता हैं.
हुमा कुरैशी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से पढ़ी हुई हैं. उनके पास इतिहास सब्जेक्ट में डिग्री है. दिल्ली में रहने के दौरान ही हुमा का एक्टिंग के लिए प्रेम जगा. वह थिएटर ग्रुप से जुड़ी थीं, जहां उन्होंने अपने अभिनय को निखारा. फिल्मों में आने से पहले हुमा कई विज्ञापनों में नजर आई थीं.
एक विज्ञापन करने के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की नजर हुमा कुरैशी पर पड़ी. जिसके बाद अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में लेने का फैसला किया. यह फिल्म साल 2012 में आई थी. अपनी पहली ही फिल्म से हुमा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
कम वक्त में ही हुमा कुरैशी ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद हुमा कुरैशी 'डी-डे', 'डेढ़ इश्किया', 'जॉली एलएलबी 2' और 'काला' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं.
एक ओर जहां हुमा अभिनय से पहचान बना रही थीं, तो वहीं उन पर घर तोड़ने का इल्जाम भी लग रहा था. अनुराग कश्यप और कल्कि की शादी टूटने के पीछे हुमा को ही जिम्मेदार माना जा रहा था. हालांकि, इस बारे में इन तीनों ने ही कभी कुछ नहीं कहा. कल्कि और अनुराग हमेशा आपसी समझ में कमी को अपनी शादी टूटने की वजह बताते रहे.
हुमा कुरैशी का नाम 'बॉबी जासूस' एक्टर अर्जुन बजवा के साथ भी जुड़ा. हालांकि यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका और दोनों कुछ समय बाद एक दूसरे से अलग हो गए. हुमा अभी डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ रिलेशनशिप में हैं.
हुमा उन अदाकारओं में से एक हैं जो साइज जीरो के ट्रेंड में फंसने की जगह खुद को फिट रखने और नैचरल कर्व्स को बनाए रखने में विश्वास रखती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लैला' में नजर आईं थीं. अब हुमा, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बैल बॉटम' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.